शादी के बाद अब Vicky-Katrina के GRAND RECEPTION की तैयारी ! जानिए क्या है पूरा प्लान ?

शादी के बाद अब Vicky-Katrina के GRAND RECEPTION की तैयारी ! जानिए क्या है पूरा प्लान ?

इस वक्त विक्की और कैट की शादी की हर एक information लाइमलाइट में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भी इन दोनो शादी का बज बना हुआ है। एक के बाद एक विक्की और कैट की शादी की हर एक अपडेट सामने आ रहे है। 9 दिसंबर को विक्की और कैट एक दूजे के हो चुके और अब इनकी शादी से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई।

खबर ये है कि विक्की और कैट अपनी शादी के बाद अब 10 दिसंबर यानी आज मुंबई के सबसे लग्जरियस होटल ताज में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। जितनी आलीशान इस बॉलीवुड कपल की शादी रही उतना ही आलीशान इनका रिसेप्शन भी होने वाला है।  जहां उनके फैमली मेम्बर तो होंगे ही और साथ ही बी-टाउन के सभी सेलेब्स मौजूद हो सकते हैं।

विक्की और कैट के रिसेप्शन पार्टी देने का एक खास मकसद हैं और वो ये कि राजस्थान में हुई विक्की और कैट की शादी में जो लोग शामिल नहीं हो पाए थे वो सभी विक्की और कैट के रिसेप्शन में शामिल होंगे। इसी के साथ रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल अपने रिसेप्शन में सब्यसाची डिजाइन किए गए आउटफिट पहनेंगे। वही कैटरीना गूची से डिजाइन किया गया लहंगा या फिर साड़ी पहनेगीं।

सोर्स के मुताबिक इस वक्त कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए विक्की और कैट के रिसेप्शन में शामिल होने वाले सभी लोगों का पूरा वैक्सीनेशन होना या फिर रिपोर्ट का नेगेटिव होना जरुरी हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि विक्की और कैट का ये ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देर रात तक चलने वाला है। अब आपको इन सारी बातों से ही अंदाजा हो गया होगा की विक्की और कैट का वेडिंग रिसेप्शन कितना ग्रैंड होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here