क्या हुआ जब एक पंजाबी एक्टर ने सलमान खान के कंधे पर रख दिया हाथ?

Punjabi actor put his hand on Salman Khan shoulder
Source- Google

बिग बॉस का शो हो या फिर बड़ा पर्दा इन दोनों जगहों पर जब सलमान खान की एंट्री होती है तो एक न एक बार उनका  गुस्से देखने को जरुर मिल जाता है. दरअसल, जहाँ सलमान खान बढती उम्र के साथ कूल और मजिकिया हो गये हैं तो वहीं एक समय था जब उनके इस अंदाज के पीछे एंग्री मैन का अवतार भी जुड़ा हुआ था. सलमान खान को लेकर कई सारे किस्से हैं जब लोगों को सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला. वहीं इन किस्सों में एक किस्सा पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ और गिप्पी ग्रेवाल से भी जुड़ा है जब इन दोनों पंजाबी एक्टर की सांसें थम गयी थी.

Also Read- इस एक्ट्रेस की वजह से टूट गई थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई?. 

इस तरह हुआ सलमान खान से मिलने का मन 

ये किस्सा उस समय का जब सलमान खान सुपरस्टार थे और अपनी फिल्म वांटेड के ज़रिये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रहे थे. वहीं इस समय पर गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ नए-नए एक्टर थे. जहाँ आज के समय इन दोनों एक्टर की करोड़ो की फैन फॉलोइंग है तो वहीं इस समय पर इन दोनों कोई भी जानता भी नहीं था और जब एक बार ये दोनों एक्टर साथ में शूट कर रहे थे तब इन दोनों ने सलमान खान से मिलने की मन बना लिया.

salman khan 2
Source- Google

एक इंटरव्यू में गिप्पी ने सलमान खान से मिलने का किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक समय पर वो और दिलजीत साथ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान उहे पता चला कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पास में ही कहीं शूटिंग कर रहे हैं और ये दोनों सलमान से मिलने चल दिए.

फिल्म के प्रोड्यूसर का किया इस्तेमाल 

सलमान खान सुपरस्टार थे और इस वजह से उनसे मिलना आसान नहीं था लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ने सलमान से मिलने प्लानिंग की और इसके लिए दिलजीत ने अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर का इस्तेमाल किया.  दिलजीत की फिल्म के प्रोड्यूसर की सलमान से अच्छी जान-पहचान थी और दिलजीत ने फोन करके प्रोड्यूसर से सलमान से मिलने की बात कही और उन्हें मुलाकात के लिए 5 मिनट का समय मिला. जिसके बाद ये दोनों सलमान खान से मिलने पहुंच गये.

diljeet gippy and salman khan
Source- Google

वहीं ये दोनों एक्टर सलमान खान से फैन की तरह मिलने गये लेकिन मुलाकात से पहले  गिप्पी ने रिक्वेस्ट की कि क्यों ना जब सलमान भाई से मुलाकात हो ही गई है तो एक फोटो भी साथ में खिंचा ली जाए. पहले तो दिलजीत ने मना किया लेकिन बाद में इस बात के लिए राजी हो गये पर उन्होंने गिप्पी को ये भी चेतवानी दी कि भाई के कंधे पर हाथ नहीं रखना है.

गिप्पी से हो गयी गलती 

सबसे पहले सलमान के साथ दिलजीत ने फोटो ली इसके बाद गिप्पी की बारी आई और इस दौरान गिप्पी से गलती हो गयी. सलमान से मिलने के फ्लो-फ्लो में गिप्पी ने भाईजान के कंधे पर हाथ रख दिया और इस दौरान दिलजीत हवाइयां गुम हो गयी वहीं जैसे ही गिप्पी को पता चला कि उन्हें जो करने के लिए मना किया गया था वो गलती हो गयी उसके बाद  इन दोनों पंजाबी एक्टर की सांसे थम गयी ये दोनों इस बात से घबरा गये कि कहीं सलमान इस बात का बुरा ना मान जाएं. लेकिन सलमान ने कोई रिएक्ट नहीं किया और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा ली. तब जाकर दोनों की जान में जान आई.

Also Read- विनोद राठौड़ के इस हिट गाने के लिए आपस में भिड़ गए थे ऋषि कपूर और शाहरुख खान. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here