जब कंगना रनौत ने स्टार किड्स को किया था सपोर्ट, इन वायरल वीडियोज को लेकर एक्ट्रेस पर उठ रहे सवाल

जब कंगना रनौत ने स्टार किड्स को किया था सपोर्ट, इन वायरल वीडियोज को लेकर एक्ट्रेस पर उठ रहे सवाल

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर लगातार बहस हो रही है. कई लोगों का ऐसा कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत के साथ भेदभाव किया गया, जिसकी वजह से सुशांत ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया.

वहीं इस मामले को लेकर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रखती हुई नजर आ रही है. वो इस मामले को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगातार हमला बोल रही है. कुछ दिन पहले ही कंगना ने एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू का नाम लेते हुए कहा था कि बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ने आउटसाइडर होने के बावजूद मामले पर चुप्पी साधी हुई है.

तापसी ने शेयर किए कंगना की पुराने वीडियो

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेसस के बीच में कैट फाइट देखने को मिल रही है. कंगना के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर तापसी और स्वरा एक्ट्रेस पर पलटवार कर रही है. अब तापसी पन्नू ने कंगना का कुछ पुराना वीडियो शेयर किए है, जिसमें वो स्टार किर्ड्स को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

इनमें से एक वीडियो में कंगना कहती हुई नजर आ रही हैं- ‘जिस बैकग्राउंड से मैं आती हूं, मेरे पिता एक बिजनेसमैन और मां टीचर हैं. मेरे ग्रैंडफादर IAS ऑफिसर और ग्रेट गैंडफादर स्वतंत्रता सेनानी थे. जब मैंने प्री मेडिकल एंट्रेंस (PMT) टेस्ट दे रही थी, तो मेरे लिए एक निश्चित कोटा था. क्योंकि मैं ऐसे परिवार से आती हूं. जब मैं इस इंडस्ट्री में आई तो मैनें स्टार किड्स को कैसे देखा? यहां उनके पास 30 फीसदी कोटा है. वैसे ही जैसे मेरे पास था. तो ये ऐसा है जैसे मैं उनके अधिकार क्षेत्र में आई. अगर कोई और PMT टेस्ट देगा, तो उसे वो कोटा नहीं मिलेगा. तो इसको मैं इस तरह से देखती हूं.’

तापसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘ओह..सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो ये आसान है समझना. हो गया सॉल्व, सिंपल. अब सब अच्छा है हमारी ‘टैरेटरी’ में और उनकी ‘टैरेटरी’ मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार.’

कई वीडियोज हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं तापसी ने कंगना का एक और पुराना वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो महेश भट्ट की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो साल 2012 का बताया जा रहा है, जिसमें कंगना कहती नजर आ रही हैं- ‘मैं खुद को खुश-किस्मत मानती हूं कि मेरा पहला ब्रेक महेश भट्ट के साथ मिला. जो कला के बेहतरीन टीचर्स में से एक हैं.’ आज के समय में कंगना उन्हीं महेश भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाते हुई नजर आती है.

इसके अलावा इस वीडियो में कंगना ने आइटसाइडर-इनसाइडर पर बोलते कहा था- ‘एक बार फिल्म रिलीज हो जाए तो इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता. पहला ब्रेक मिलना मुश्किल होता है, लेकिन जब फिल्म रिलीज हो जाती है तो सब कुछ ऑडियंस पर निर्भर करता है. उनमें से बहुत सारे रिजेक्ट हो जाते हैं. इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हो. हर किसी का अपना स्ट्रगल होता है.’

तापसी पन्नू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा- ‘अरे! तो अब फाइनल क्या है? मैटर करता है कि आप ‘इनसाइडर’ हैं या नहीं. यार, ये सब कुछ बहुत कन्फूजिंग होता जा रहा है. मैं साइन आउट करने जा रही हूं कि इससे पहले मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है.’

कंगना के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जहां आवाज उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं इन वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोग उन पर सवाल भी उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here