Dino Morea : अब कहां है 47 साल का यह मशहूर एक्टर

Actor Dino Maria, Dino Maria lifestyle
Source- Google

Dino Maria lifestyle: फिल्मी दुनिया में कब किस एक्टर को पहचान मिल जाए और कब कौन-सा एक्टर खो जाए इस बात का पता वक़्त के साथ चलता है. जहाँ बॉलीवुड में एक ही फिल्म हिट होने जाने के बाद एक एक्टर मशहुर हो जाता है तो वहीं फ्लॉप फिल्म उसकी गुमनामी की वजह बन सकता है ऐसा ही एक एक्टर हैं डिनो मोरिया, जो फ्लॉप फिल्म की वजह से बड़े परदे से गायब हो गए और अब 9 साल बाद एक वेब सीरीज के जरिये फिर से फिल्मी दुनिया में एंट्री करने वाले हैं.

Also Read-ये सेलेब्स सिखाते हैं कमियों के साथ जीना…किसी को सिर्फ एक आंख से है दिखता, तो किसी का एक पैर नहीं!. 

‘प्यार में कभी-कभी’ फिल्म से करी थी बॉलीवुड में एंट्री 

डिनो मोरिया फिल्म ‘राज’ की वजह से चर्चा में आए थे. जहाँ बॉलीवुड में उन्होंने ‘प्यार में कभी-कभी’ फिल्म से एंट्री करी. तो वहीं फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग करते थे और इस दौरान ही उन्हें फिल्म काऑफर मिला और उनकी पहली फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ आई और इसके बाद उनकी फिल्म ‘राज’ में काम करने का मौका मिला और इस फिल्म की वजह से वो खूब चर्चा में आए साथ डिनो और बिपाशा के अफेयर की भी खूब चर्चा हुई. फिल्म राज में डिनो और बिपाशा ने स्वीस अंडरवियर ब्रांड कैलिडा के लिए एक फोटोशूट करवाया था. यह फोटोशूट कुछ ज्यादा ही हॉट था. इसके कारण बहुत विवाद भी हुआ था.

Dino Morea Bipasha Basu, Dino Maria lifestyle
source- Google

फिल्म फ्लॉप होने के बाद रियलिटी शो में लिया हिस्सा 

डिनो ने ‘राज’ के बाद कई फिल्में की लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं और फिल्म फ्लॉप होने के बाद उन्होंने रियलिटी शो करना करना शुरू किया. जहां साल 2010 में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया और विनर बने तो वहीं उनकी फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया जिसके बाद डिनो ने फिटनेस सेंटर खोला.

Dino Maria lifestyle and fitness centers

Dino Maria, Dino Maria lifestyle
Source- Google

डिनो ने DM जिम नाम से एक फिटनेस सेंटर खोला था और इस फिटनेस सेंटर में युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का शेयर भी था. साल 2016 में आदित्य से विवाद के बाद डिनो ने ये जिम बंद कर दिया. अब फिलहाल डिनो सिर्फ अपने कैफे बिजने चला रहे हैं और लाइम लाइट से दूर रहते हैं.

9 साल बाद कमबैक करेंगे एक्टर डिनो मोरिया 

वहीं, डिनो की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अब डिनो फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ हैं. नंदिता संजय कपूर की पहली पत्नी थीं. 9 साल बाद एक्टर डिनो मोरिया का कमबैक चर्चा में बना हुआ है. डिनो ने अपने कमबैक के बारे में बताया था- मुझे अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार था. लेकिन अब अच्छी कहानी मिली है तो उसे जरूर करना चाहता हूं.

Also Read-9 साल तक साथ रहे थे जॉन-बिपाशा, इस एक ट्वीट की वजह से हुए जुदा…. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here