Boman Irani films: इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की वो ऊंचाइयां हासिल की हैं, जिनका सपना हर स्ट्रगलर देखता है। इन्हीं में से एक नाम है बोमन ईरानी का, वो शख्स जिसने कभी ताजमहल पैलेस होटल में वेटर का काम किया था, और आज बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों का अहम हिस्सा हैं। बोमन की कहानी सिर्फ संघर्ष की नहीं, बल्कि उम्मीद और हौसले की मिसाल है।
होटल में प्लेट्स उठाने से शुरू हुआ सफर- Boman Irani films
बोमन ईरानी के करियर की शुरुआत किसी फिल्म सेट से नहीं, बल्कि मुंबई के मशहूर ताजमहल पैलेस होटल से हुई थी। 10वीं क्लास पास करने के बाद उन्हें पढ़ाई में खास दिलचस्पी नहीं रही, इसलिए उन्होंने होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग ली। फिर उन्हें अपनी पहली नौकरी मिली ताज होटल में वेटर के तौर पर।
उस वक्त उनकी सैलरी थी सिर्फ 105 रुपये महीना। वो रूम सर्विस में काम करते थे, फिर बार सेक्शन में ट्राय किया। मेहमानों को मुस्कुराकर ‘नमस्कार’ कहना, ट्रे संभालना और सर्विस के दौरान कॉन्फिडेंट रहना – यही उनकी डेली रूटीन थी।
परिवार की जिम्मेदारी और संघर्ष भरे दिन
बोमन की जिंदगी में मुश्किलें तब बढ़ीं जब उनके पिता का निधन हुआ। अचानक घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। उन्होंने अपने पिता की गुजराती स्नैक्स की छोटी दुकान संभाल ली।
सुबह से शाम तक वो दुकान पर चाय और नाश्ता बेचते थे ताकि परिवार का खर्च चल सके। लेकिन इन सबके बीच भी उन्होंने अपने सपने को मरने नहीं दिया। बोमन कहते हैं कि उस दौर में उन्होंने “धैर्य और मेहनत की असली कीमत” सीखी।
फोटोग्राफी और थिएटर ने बदली दिशा
दुकान चलाते हुए ही बोमन ने फोटोग्राफी सीखनी शुरू की। कैमरे के पीछे से काम करते-करते उनका झुकाव थिएटर की तरफ हुआ। उन्होंने छोटे-छोटे नाटकों में काम किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा।
31 साल की उम्र में उन्होंने ठान लिया कि अब एक्टिंग को ही अपना करियर बनाएंगे। शुरुआत में उन्हें छोटे रोल मिले, लेकिन पहचान नहीं बन पाई। इसी बीच उनकी फोटोग्राफी ने उन्हें एक शॉर्ट फिल्म बनाने का आइडिया दिया, जो उनकी जिंदगी की टर्निंग पॉइंट साबित हुई।
‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ से मिली पहचान
इस शॉर्ट फिल्म ने जाने-माने फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा का ध्यान खींचा। उन्होंने बोमन को ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ में डॉक्टर जे. अस्ताना का रोल ऑफर किया। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि बोमन ईरानी को एक नई पहचान दी।
उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन ने दर्शकों के दिल जीत लिए। इसके बाद तो बोमन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सफलता की सीढ़ियां और सुपरहिट फिल्में
‘मुन्ना भाई’ के बाद बोमन एक के बाद एक हिट फिल्मों का हिस्सा बने। ‘वीर-जारा’, ‘डॉन’, ‘मैं हूं ना’, ‘3 इडियट्स’, ‘हाउसफुल’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
उनकी खासियत है कि वह हर किरदार में जान डाल देना, चाहे वो कॉमेडी हो, इमोशनल रोल हो या निगेटिव कैरेक्टर।
फिर लौटा ताज होटल से जुड़ा वो पल
24 साल के लंबे फिल्मी सफर के बाद जब बोमन एक बार फिर ताजमहल पैलेस होटल पहुंचे, तो उनके चेहरे पर गर्व और आंखों में इमोशन्स झलक रहे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा —
“Life comes full circle at the iconic Taj Palace Hotel.”
जिस जगह कभी वो ट्रे उठाते थे, आज उसी होटल में गेस्ट ऑफ ऑनर बनकर पहुंचे थे।
करोड़ों की नेटवर्थ और लाखों फैंस
आज बोमन ईरानी इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और सफल एक्टर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 107 करोड़ से 225 करोड़ रुपये के बीच है। वो सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि कई ब्रांड्स और सोशल इनिशिएटिव्स से भी जुड़े हुए हैं।
और पढ़ें: Gadar Movie Facts: सनी की गदर के काजी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ जी रहे हैं ऐसा जीवन
