Chinki Minki News: शोहरत की दुनिया में चमकती हर रौशनी के पीछे एक अंधेरे का दौर भी होता है, और यही कहानी है समृद्धि और सुरभि मेहरा यानी ‘चिंकी-मिंकी’ की। सोशल मीडिया और टीवी पर लाखों दिलों पर राज करने वाली इस जुड़वां जोड़ी की जिंदगी की शुरुआत बेहद दर्दभरी रही। हाल ही में ज़ी टीवी के शो ‘छोरियां चली गांव’ के दौरान समृद्धि मेहरा ने एक ऐसा सच साझा किया जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया। इन दोनों जुड़वां बहनों को समाज की छोटी सोच ने जन्म के साथ ही अलग कर दिया। लेकिन आज वही बहनें मिलकर इंडस्ट्री में झंडे गाड़ रही हैं।
जन्म के बाद बहन से कर दी गईं अलग- Chinki Minki News
नोएडा में जन्मीं ये जुड़वां बहनें एक मिडल क्लास परिवार से हैं। समृद्धि ने बताया कि उनका जन्म एक रूढ़िवादी परिवार में हुआ था। जब उनके घर दो जुड़वां बेटियों ने जन्म लिया तो परिवार वालों ने इसे स्वीकार नहीं किया। नतीजा ये हुआ कि समृद्धि को तो घर में रखा गया लेकिन उनकी जुड़वां बहन सुरभि को उनसे अलग कर दिया गया। समृद्धि बताती हैं, “मुझे पांच साल तक पता ही नहीं था कि मेरी कोई जुड़वां बहन भी है।” उनकी मां भी तब उस माहौल में मजबूर थीं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने हिम्मत दिखाई और दोनों बेटियों को एक साथ लाने का फैसला किया।
मां ने लिया बड़ा फैसला
समृद्धि बताती हैं कि उनके लिए उनकी मां ही असली हीरो हैं। उन्होंने सामाजिक दबाव और परिवार की नाराज़गी को नजरअंदाज करते हुए अपनी दोनों बेटियों को एक साथ पाला। समृद्धि ने कहा, “जब मेरी बहन पहली बार घर आई, तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि कोई बिल्कुल मेरी तरह दिखती है।” उस दिन के बाद दोनों बहनों के बीच ऐसा रिश्ता बना जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ सका।
365 ऑडिशन के बाद मिला ‘कपिल शर्मा शो’
चिंकी-मिंकी को आज सोशल मीडिया स्टार कहा जाता है, लेकिन उनकी सफलता की राह भी आसान नहीं रही। अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर में वे एक प्राइवेट फर्म में भी काम कर चुकी हैं। वहीं, 365 से ज्यादा ऑडिशन देने के बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में ब्रेक मिला और फिर लोगों ने इस जुड़वां जोड़ी को खूब पसंद किया। उनकी एक्टिंग, एनर्जी और परफॉर्मेंस ने उन्हें हर घर में पॉपुलर बना दिया।
3 जुलाई 2025 को किया अलग होने का ऐलान
हाल ही में दोनों बहनों ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वे अब एक-दूसरे से प्रोफेशनल रूप से अलग हो रही हैं। यानी ‘चिंकी-मिंकी’ की जोड़ी अब साथ में काम नहीं करेगी। इस खबर ने कई फैंस को चौंका दिया। हालांकि, दोनों ने साफ किया कि वे सिर्फ करियर के लिहाज़ से अलग हो रही हैं, दिल से नहीं।
कुल संपत्ति और लोकप्रियता
आज दोनों बहनों की नेटवर्थ लगभग 12-25 करोड़ रुपये के बीच है। इंस्टाग्राम पर उनकी 12 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है और उन्होंने ‘कॉलेज रोमांस’ और ‘हीरो: गायब मोड ऑन’ जैसे शोज में भी काम किया है। 2024 में उन्होंने ‘सुकून’ नाम से एक नया घर भी खरीदा।