Vetran actor, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के he man, गरम धरम धर्मेंद्र साहब अब हमारे बीच नहीं रहे। अपने 90 जन्मदिन से ठीक 16 दिन पहले 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र हमेशा के लिए उस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए । उनकी शख्सियत ऐसी थी जिसने भी उनके निधन के बारे में सुना उसकी आंखें डबडबा गई। हमेशा सबके मुस्कान का कारण बनने वाले धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके पीछे रह गया उनका एक बड़ा परिवार, लेकिन अब इस परिवार में बड़ा विवाद शुरू हो गया है.. धर्मेंद्र साहब की दो पत्नियों है और 6 बच्चों के पिता धर्मेंद्र साहब की साढे चार सौ करोड़ की संपत्ति आखिर किसे मिलेगी, कौन होगा इस संपत्ति का वारिस इस विवाद ने जन्म ले लिया है।
धर्मेंद्र के परिवार में कौन-कौन
धर्मेंद्र जब 1960 में फिल्म इंडस्ट्री में आये थे तब वो पहले से ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और बेटे सनी देओल के पिता बन चुके थे। फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान उनकी दो बेटियां अजीता और विजेता देओल का जन्म हुआ और फिर सबसे छोटे बेटे 1969 को बॉबी देओल का जन्म हुआ। धर्मेंद्र अपने बच्चों के प्रति कितने समर्पित थे ये उनके बच्चों के साथ बॉंडिंग देखकर लगाई जा सकती थी। लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र को ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया।
वो उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन परेशानी ये थी कि उनकी पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से इंकार कर दिया, और हिंदू मैरिज लॉ के अनुसार एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने पर वो शादी गैर कानूनी और अवैध होती है। नतीजा ये हुआ कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। वो भी बिना तलाक लिए। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की भी दो बेटियां हुई ऐशा देओल और आहाना देओल।
कितने करोड़ की संपत्ति धर्मेंद्र के पास
धर्मेंद्र ने करीब 300 से भी ज्यादा फिल्में की, वो एक समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार हुआ करते थे। धर्मेंद्र की कुल संपत्ति तकरीबन 450 करोड़ रूपय की थी, हालांकि धर्मेंद्र ने केवल फिल्मों में काम करके की पैसा नहीं कमाया था। बल्कि उनका एक प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स था, इसी के साथ रेस्टोरेंट चेन (Garam-Dharam) और (He-Man) भी है, जिनसे अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा धर्मेद्र ब्रांड एंडोर्स के जरिए भी अर्निंग करते थे। धर्मेंद्र के पास पंजाब, गुड़गाव और मुम्बई में कई बंग्ले है। साथ ही खंडाला में एक 100 एकड़ का फार्म हाउस है, जिसकी कीमत करीब 120 करोड़ रूपय है। धर्मेंद्र फिल्मों से समय मिलने पर इसी फार्म हाउस में अपना समय बिताते थे।
कैसे होगा संपत्ति में बंटवारा
अब सवाल उठता है कि धर्मेंद्र की संपत्ति का बंटवारा कैसे होगा.. तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी हिंदू धर्म में अवैध मानी जाती है, लेकिन कानून ये कहता है कि दूसरी शादी से पैदा हुए बच्चे वैध होंगे और उन्हें भी पिता की संपत्ति से हिस्सा मिलेगा। इसलिए धर्मेंद्र की संपत्ति में उनके सभी 6 बच्चों को हिस्सा मिलेगा, लेकिन उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को कुछ भी कानूनन नहीं दिया जायेगा.. हां अगर धर्मेंद्र की पहली पत्नी चाहे तो वो संपत्ति में हिस्सा दे सकती है।
लेकिन इसके लिए हेमा मालिनी को अदालत जाने का अधिकार नहीं है। और न ही उनकी संपत्ति के आधार पर पेंशन दी जायेगी। इसका मतलब साफ है कि कानूनी तौर पर तो हेमा मालिनी को कोई संपत्ति नहीं मिलेगी.. बशर्ते अगर धर्मेंद्र ने अपनी वसीयत में हेमा के नाम कुछ लिखा तो वो उन्हें कानूनन दिया जायेगा… और उसके लिए हेमा कोर्ट जा सकती है, लेकिन अभी तक धर्मेंद्र की किसी भी वसीयत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ।
धर्मेंद्र की मौत से उनका केवल पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में कोई नहीं चाहता कि उनके जाने के बाद किसी भी तरह का विवाद उनके नाम से जुड़े।
