Dharmendra First Love: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र न केवल अपनी फिल्मों और स्टारडम के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी लव लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम रोचक नहीं रही है। धर्मेंद्र के रोमांस की शुरुआत उनकी बचपन की मोहब्बत से हुई, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। जब लोग धर्मेंद्र का पहला प्यार सोचते हैं, तो अक्सर उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर या बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम सामने आता है, लेकिन असल कहानी कुछ और ही है।
धर्मेंद्र ने सलमान खान के शो दस का दम में खुलासा किया कि उनका पहला प्यार स्कूल के दिनों में हुआ था। उस समय उनका दिल एक लड़की पर आया था, जिसका नाम हामिदा था। हामिदा उसी स्कूल में पढ़ती थी जहां धर्मेंद्र छात्र थे। धर्मेंद्र ने बताया कि हामिदा उनके शिक्षक की बेटी थीं और दोनों में उम्र का भी अंतर था। हामिदा आठवीं कक्षा में थी, जबकि धर्मेंद्र छठी में पढ़ते थे।
बंटवारे ने कर दी अधूरी कहानी (Dharmendra First Love)
धर्मेंद्र ने बताया कि बंटवारे के समय दोनों के देश अलग हो गए। हामिदा का पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया, और धर्मेंद्र का पहला प्यार अधूरा रह गया। इसके बावजूद धर्मेंद्र ने अपने इस प्यार को हमेशा याद रखा। उन्होंने हामिदा के लिए एक कविता भी लिखी थी, जिसे उन्होंने शो में सुनाया। कविता में उन्होंने कहा, “मैं छोटा था, मासूम थी मेरी उमर, वो क्या थी पती नहीं। पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके चाहता था। वो तालिबा थी आठवीं की, मैं छठी का था, हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी, नाम हामिदा था।” धर्मेंद्र ने कहा कि दोनों कभी दोबारा नहीं मिले, लेकिन यादें हमेशा उनके साथ रहीं।
धर्मेंद्र की शादी और परिवार
आपको बता दें, धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी की। इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता और विजेता। धर्मेंद्र ने अपने परिवार और बच्चों के प्रति हमेशा जिम्मेदारी निभाई।
हालांकि, बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ फिल्मों में काम करते हुए प्यार किया। दोनों की लव स्टोरी 1980 में शादी के बंधन में बदल गई। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया और इस्लाम अपनाया। इस शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं।
धर्मेंद्र की दोनों पत्नियों के बीच हमेशा दूरी रही। प्रकाश कौर और हेमा मालिनी कभी एक-दूसरे के घर नहीं गईं और अलग-अलग जिंदगी जीती रहीं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और उनकी दोनों पत्नियों की एक दुर्लभ फोटो वायरल हुई। इस फोटो में धर्मेंद्र दोनों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। हेमा और प्रकाश साड़ी में हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन दोनों एक-दूसरे से नजरें चुराते दिख रही हैं। फोटो में और भी लोग मौजूद हैं।
हेमा मालिनी के साथ फिल्मी केमिस्ट्री
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान रोमांटिक सीन में जानबूझ कर गलती करके अधिक समय हेमा के साथ बिताने की कोशिश की।
बच्चों और परिवार की विरासत
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे बॉलीवुड और निजी जिंदगी में अपनी अलग पहचान रखते हैं। वहीं, हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की बेटियां ईशा और अहाना भी अलग रास्ते अपना रही हैं। ईशा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया, जबकि अहाना ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई।
और पढ़ें: Dharmendra passed away: नहीं रहे बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र, हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत
