Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत फिलहाल फैंस और इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। वे पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके परिवार, दोस्त और फैंस काफी चिंतित हैं। हॉस्पिटल के बाहर और सोशल मीडिया पर उनकी जल्दी ठीक होने की दुआएं और संदेश लगातार आ रहे हैं।
और पढ़ें: Haq Film Release: एक तलाक जिसने हिला दी थी अदालतें, अब ‘हक’ में जिंदा होगी शाह बानो की लड़ाई
फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने किया हालचाल जाना- Dharmendra Net Worth
धर्मेंद्र से मिलने बॉलीवुड के बड़े सितारे भी हॉस्पिटल पहुंचे। शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और अमीषा पटेल ने उन्हें हॉस्पिटल जाकर हालचाल जाना। वहीं धर्मेंद्र का पूरा परिवार भी उनके साथ मौजूद है। परिवार के लोग लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
450 करोड़ की नेटवर्थ और संपत्तियां
धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एक खास मुकाम हासिल किया। उनकी फिल्में हमेशा पसंद की गई और उन्हें इंडस्ट्री में “हीट एंड हार्ट” का दर्जा मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र की कुल नेटवर्थ लगभग 450 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा उनके पास मुंबई समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रॉपर्टीज भी हैं।
फार्महाउस में रहने की वजह
इतनी संपत्ति और प्रसिद्धि होने के बावजूद धर्मेंद्र ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में बिताते हैं। वे अक्सर वहां से वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। उनके बेटे बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग सोचते हैं कि उनके पापा फार्महाउस पर अकेले रहते हैं, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी उनके साथ रहती हैं। बॉबी ने कहा, “मां और पापा खंडाला में रहते हैं। उन्हें फार्महाउस में रहना पसंद है क्योंकि वहां उन्हें आराम मिलता है, मौसम और खाना भी अच्छा है।”
धर्मेंद्र का परिवार
आपको बता दें, धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी खास रही है। उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से हुई, जिनसे उन्हें चार बच्चे हुए सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता। सनी के दो बच्चे हैं—करण और राजवीर, बॉबी के दो—धर्म और आर्यमन। अजीता की दो बेटियां हैं और विजेता के एक बेटा और एक बेटी हैं।
इसके बाद धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की। चूंकि उनकी पहली पत्नी ने तलाक नहीं दिया था, धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से विवाह किया। हेमा और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई और इस शादी से उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। ईशा के दो बच्चे हैं, जबकि अहाना के तीन एक बेटा और दो जुड़वा बेटियां। कुल मिलाकर धर्मेंद्र के 13 नाती-पोते हैं।
फैन्स और इंडस्ट्री की शुभकामनाएं
धर्मेंद्र केवल बॉलीवुड हीरो नहीं बल्कि फैन्स और परिवार के लिए प्रेरणा भी हैं। उनकी सेहत को लेकर सभी चिंतित हैं और हर कोई उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। डॉक्टर्स लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि धर्मेंद्र जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने फार्महाउस लौटेंगे, जहां वे अपने परिवार और शांत जीवन का आनंद लेते रहेंगे।
