फिल्म देखने के लिए किताबें बेच देते थे सतीश कौशिक, यहां पढ़िए पूरी कहानी

feat of Satish Kaushik, Satish Kaushik untold story
Source- Google

Satish Kaushik untold story – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे उन्होंने 66 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्में सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च 2023 को हुआ था और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था. सतीश कौशिक एक बेहतरीन अभिनेता और फिल्ममेकर के साथ-साथ कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे. सतीश कौशिक को लेकर कई सारे किस्से हैं जो उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े हैं लेकिन इन सबके बीच एक किस्सा वो  जो उन्होंने सिनेमा देखने के लिए किया था.

Also Read- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक, अखिरी तस्वीर में भी हंसते- मुस्कुराते आए नजर

सिनेमा देखने के लिए किया ये कारनामा 

source- Google

सतीश कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्होंने फिल्ममेकर के तौर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है उन्हें हर जॉनर पर उनकी अच्छी पकड़ थी लेकिन कॉमेडी में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. सतीश कौशिक को बचपन से ही फिल्म देखने का शौक था और फिल्मी प्रेमी होने की वजह से उन्होने एक बार अपनी किताबें भी बेच दी साथ ही एक बार चोरी भी की थी.

मोहल्ले वाले ने सतीश का रखा हरी पत्ती नाम 

Satish Kaushik untold story – सतीश कौशिक की पढाई-लिखाई दिल्ली में हुई और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल और ड्रामा में एडमिशन लिया और इसके बाद वह फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स कर मुंबई के लिए निकल पड़ें और 1983 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. सतीश कौशिक के घर से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता था लेकिन उन्हें बचपन से ही सिनेमा देखने का बहुत शौक था और फिल्म देखने के लिए वो अपनी क़िताबे  बेच दिया करते थे. वहीं एक बार सतीश ने फिल्म देखने के लिए माँ के पास से 5 रुपए भी चुराए थे और इस चोरी का पता का मोहल्ले वालो को भी चल गया और उन्हें मोहल्ले वाले हरी पत्ती के नाम से बुलाते थे.

source- Google
इस फिल्म में आखिरी बार आएंगे नजर सतीश 

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सतीश कौशिक ने कई सारी फिल्में बनाई भी और कई फिल्मों में काम भी किया और इनमें से कई फिल्में हिट भी रही. वहीं सतीश कौशिक अब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले थे और अब उनके निधन के बाद यह उनकी आखिरी फिल्म है.

Also Read-जब शादी किए बिना प्रेग्नेंट हो गयी थी नीना गुप्ता तब सतीश कौशिक ने दिया था उन्हें शादी का ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here