Elvish Yadav House Firing: रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 56 इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई। यह घटना सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच की है। तीन बाइक सवार बदमाश एल्विश के घर के बाहर पहुंचे और बिना कोई देरी किए गोलियों की बौछार कर दी। घटना के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य और केयरटेकर घर में ही थे। गनीमत ये रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
और पढ़ें: Taal Unknown Facts: ‘ताल’ की कहानी! कैसे अनिल कपूर ने निभाया वो रोल जो आमिर-गोविंदा ने ठुकराया
एल्विश के ग्राउंड और पहले फ्लोर को बनाया निशाना- Elvish Yadav House Firing
पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के ग्राउंड और पहले फ्लोर को निशाना बनाया। एल्विश यादव खुद घर के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहते हैं। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 12 राउंड की फायरिंग की पुष्टि अब तक हो चुकी है, लेकिन परिवार का कहना है कि करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गई थीं।
बदमाशों के चेहरे ढके थे, CCTV से सुराग मिलने की उम्मीद
एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और गोलीबारी के बाद फरार हो गए। घर के बाहर लगे CCTV कैमरों में तीनों की फुटेज कैद हो गई है। पुलिस ने इस फुटेज को कब्जे में ले लिया है और फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक एल्विश यादव या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
भाऊ गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं, इस सनसनीखेज हमले की जिम्मेदारी एक आपराधिक गिरोह ने ली है। खुद को हिमांशु भाऊ गैंग बताने वाले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया कि उन्होंने ही एल्विश यादव के घर पर हमला कराया। पोस्ट में लिखा गया है:
“जय भोले की! राम-राम सारे भाइयों को। आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है, वो नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने चलाई है। इससे हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर दिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके। अब जो भी सोशल मीडिया पर सट्टे का प्रचार करेगा, वो कॉल या गोली के लिए तैयार रहे।”
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अफरा-तफरी मच गई है और कई अन्य डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स ने खुद को असुरक्षित बताया है।
सट्टेबाजी एप का प्रचार बना वजह?
गैंग का दावा है कि एल्विश यादव सट्टेबाजी एप का प्रचार कर रहे थे, जिसकी वजह से कई लोगों को नुकसान पहुंचा है। इसी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस पोस्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट को जांच में शामिल किया जा रहा है।
पहले भी फायरिंग की घटना का शिकार हुए दोस्त
गौरतलब है कि एल्विश यादव के करीबी दोस्त और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी कुछ दिन पहले फायरिंग की घटना हुई थी। उस घटना में भी हमलावर फरार हो गए थे और राहुल बाल-बाल बच गए थे। राहुल ने बाद में बयान दिया था कि उनके और दीपक नांदल के बीच पैसे को लेकर कोई लेन-देन नहीं है, और उन्होंने यह भी साफ किया कि पांच करोड़ रुपये वाली बात पूरी तरह झूठ है।
पुलिस क्या कह रही है?
गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जब तक परिवार या एल्विश यादव खुद औपचारिक शिकायत नहीं देते, तब तक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, लेकिन फिलहाल पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है। क्राइम सीन से सबूत जुटाए जा रहे हैं, आस-पास के इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
लोगों में डर का माहौल
इस हमले के बाद सेक्टर 56 क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अपराधी इतनी आसानी से रिहायशी इलाके में घुसकर फायरिंग कैसे कर सकते हैं, वो भी एक चर्चित यूट्यूबर के घर पर। क्या यह हमला सिर्फ एक चेतावनी था या फिर इसके पीछे और गहरी साजिश है, इसका खुलासा अभी बाकी है।