बॉलीवुड किंग शाहरूख खान(Shahrukh Khan) और उनकी लेडी लव गौरी खान(Gauri Khan) के चर्चे अक्सर फिल्मी जगत के गलियारों में गूंजते रहते है। शाहरूख खान हो या उनके बच्चे आर्यन-सुहाना, ये कंट्रोवर्सी में फंसते ही रहते है लेकिन इस बार नाम आया है गौरी खान का। जी हां, गौरी खान भी अब बड़े विवाद में फंस गई है, उन पर आरोप लगे है कि उनके रेस्टोरेंट टोरी में नकली खाने की चीजों का इस्तेमाल हो रहा है, और ये दावा करने वाले है एक शोसल मीडिया फूड इंफ्लूएंसर सार्थक सचदेवा ने।
जानिए क्या है पूरा मामला?
जी हां, दोस्तों, सार्थक सचदेवा ने दावा किय़ा है कि गौरी खान के रेस्टोंरेंट में नकली पनीर ग्राहकों को परोसा जा रहा है, इतना ही नहीं शोसल मीडिया पर सार्थक ने एक विडियों डाला है जिसमें वो पनीर के साथ एक्पेरिमेंट करते नजर आ रहे है। सार्थक ने वीडियो में बताया कि वो कई दिग्गज सितारों के रेस्टोरंट, जिसमें विराट कोहली के वन 8 कम्यून, शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन और ब़ॉबी देओल के सम प्लस एल्स में भी पनीर की असलियत का पता करने पहुंचे थे। इस दौरान वो अपने साथ आयोडीन टिंचर की शीशी लेकर गए थे. सभी रेस्टोंरेट में सार्थक ने पनीर की डिसेस ऑर्डर की और कैमरे के सामने ही उन्होंने उसे धोया और उन पर आयोडीन की बूंदे डाली थी। सार्थक ने खुद कहा कि तीनों ही रेस्टोंरेंट में असली पनीर का इस्तेमाल हुआ है।
कहानी में ट्विस्ट तब आया जब वो गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी पहंचे। टोरी का इंटिरियर काफी खूबसूरत था, लेकिन जब बात डिसेस की आई तो वो हुआ जिसे देख कर सार्थक भी हैरान रह गए थे। सार्थक ने पहले ही की तरह यहां भी पनीर की जांच की लेकिन पनीर आयोडीन रखते ही पूरी तरह से काला पड़ गया। सार्थक ने सोशल मीडिया पर ही दावा किया है कि टोरी में नकली पनीर ग्राहकों को परोसा जा रहा है।इस खबर के सामने आते है लोगो ने गौरी खान को ट्रोल करना शुरु कर दिया, जिसके बाद गौरी खान की टीम का बयान सामने आया है। उन्होंने नकली पनीर के इस्तेमाल की बात को सिरे से खारिज किया है।
Torii की ओर से आई प्रतिक्रिया
टोरी की टीम ने कहा कि “सार्थर का परिक्षण केवल पनीर में स्टार्च की मात्रा को दर्शाता है न की पनीर के असली या नकली होने की। जो डिश सार्थक को परोसी गई थी उसमें सोया आधारित इंग्रिडिएंट का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद आयोडिन डालने पर इस तरह का रिएक्शन होना काफी स्वाभिक था। हम अपने पनीर की purity और टोरी रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले सभी खाद्य चीजों की अखंडता के साथ खड़े है।“
और पढ़े: अजय के प्यार में पागल थीं कंगना, काटने चली थी कलाई, ऐसे हुआ लव स्टोरी का द एंड.
टोरी की ओर से इस तरह के जवाब आने के बाद सार्थक ने भी बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या उनके इस खुलासे के बाद उनकी एंट्री बैन कर दी गई है, हालांकि वहां का खाना काफी लाजवाब था। सार्थक सचदेवा ने टोरी रेस्टोरेंट को लेकर जो खुलासा किया है उसके बाद टोरी रेस्टोरेंट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, फैंस तो ये तक कह रहे है कि ये एक्पेरिमेंट रॉ पनीर पर करना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए, हालांकि टोरी के इस खंडन के बाद भी देखने ये होगा कि सार्थक के इस खुलासे से रेस्टोंरेंट में खाने की चीजों को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जाता है या नहीं। बताते चले कि टोरी रेस्टोरेंट पाली हिल्स में है जिसे गौरी खान ने फरवरी 2024 में शुरु किया था।