Film Aankhen Facts: जिसने चंकी के कान में किया पेशाब, वही बना गोविंदा से भी बड़ा स्टार!

Film Aankhen Facts
source: Google

Film Aankhen Facts: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कभी-कभी ऐसा होता है जब फिल्म के मुख्य कलाकारों के अलावा सपोर्टिंग रोल में नज़र आने वाले कलाकार भी दर्शकों का दिल छू लेते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि किसी फिल्म में एक बंदर भी मुख्य आकर्षण बन जाए और सभी स्टार्स से भी ज्यादा चर्चा में आए? जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ था 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ के साथ, जिसमें एक बंदर ने अपनी हरकतों से ऐसा तहलका मचाया कि फिल्म के सभी कलाकारों के बावजूद उसकी चर्चा होने लगी।

और पढ़ें: Actor Bala Controversy: बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ का सनसनीखेज वीडियो: धोखा और प्रताड़ना का आरोप, कहा ‘अगर कुछ हुआ तो बाला होंगे जिम्मेदार’

फिल्म में बंदर का किरदार: एक स्टार से भी बड़ा! (Film Aankhen Facts)

फिल्म ‘आंखें’ में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी को खूब सराहा गया, लेकिन फिल्म में एक ऐसा किरदार भी था जो इन दोनों से भी ज्यादा चर्चित हो गया – और वह था बंदर। चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में इस बंदर की स्टारडम को लेकर मजेदार खुलासा किया। उनका कहना था, “फिल्म में जो बंदर था, वह गोविंदा और मुझसे बड़ा स्टार था। वह चेन्नई का बंदर था और उसे हिंदी नहीं आती थी, सिर्फ तमिल समझता था।”

बंदर ने चंकी पांडे के कान में कर दिया पेशाब

चंकी पांडे ने इस बारे में एक और मजेदार घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर बंदर के असिस्टेंट की संख्या छह थी क्योंकि वह तमिल में निर्देशों को समझता था और बाकी को समझने में परेशानी होती थी। एक दिन बंदर उनके कंधे पर बैठा और फिर उसे पेशाब करने की तात्कालिक जरूरत महसूस हुई। चंकी ने हंसते हुए बताया, “उसने मेरे कान में पेशाब कर दिया था! यह पूरी टीम के लिए एक अजीब और हास्यपूर्ण अनुभव था।”

‘आंखें’ की सफलता: एक ब्लॉकबस्टर फिल्म

फिल्म ‘आंखें’ के डायरेक्टर डेविड धवन और लेखक अनीस बज्मी ने मिलकर इसे एक सफल एक्शन-कॉमेडी फिल्म में बदल दिया। यह फिल्म गोविंदा के डबल रोल पर आधारित थी और इसमें शिल्पा शिरोडकर, कादर खान, शक्ति कपूर और रीतू शिवपुरी जैसे कई अन्य सितारे भी थे। फिल्म ने उस साल की सबसे बड़ी हिट का दर्जा प्राप्त किया, और इसके बाद इसे 1995 में तेलुगू में भी पोकीरी राजा के रूप में बनाया गया।

चंकी पांडे ने किया फिल्म सेट के बारे में बड़ा खुलासा

चंकी पांडे ने एक टीवी शो में अपनी और गोविंदा की जोड़ी के बारे में बात करते हुए बताया, “फिल्म के सेट पर वह बंदर हमारे लिए मुश्किलें पैदा करता था, लेकिन साथ ही वह हमारी फिल्म का एक अहम हिस्सा भी था। उसने कई बार हंसी के पल दिए और सेट पर नखरे भी किए।” चंकी के अनुसार, बंदर के लिए छह असिस्टेंट रखे गए थे, जो उसकी हरकतों पर नजर रखते थे। उनके मुताबिक, यह बंदर फिल्म के सेट पर सबसे बड़ा स्टार था, क्योंकि उसने कई मौकों पर अपनी नादानी से सबका ध्यान खींचा।

फिल्म के बारे में और दिलचस्प बातें

फिल्म ‘आंखें’ के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि दिव्या भारती को इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला था। लेकिन, दिव्या ने फिल्म को गोविंदा के साथ कास्ट होने के बजाय चंकी पांडे के साथ काम करने से इंकार कर दिया था, और इस वजह से उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया। बाद में फिल्म की शूटिंग में गोविंदा और चंकी की जोड़ी ने कमाल किया और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया।

और पढ़ें: Actor Ravi Kishan Birthday: बॉलीवुड का वो स्टार, जो रामलीला में साड़ी पहनकर निभाता था सीता का रोल,  पिता की पिटाई के बाद भागकर मुंबई पहुंचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here