FIR on Ajaz Khan: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर एजाज खान अपने विवादित शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में दिखाए गए अश्लील कंटेंट को लेकर एजाज और शो से जुड़े अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एजाज खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और उन पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला चल रहा है।
शो के विवादित कंटेंट पर कार्रवाई- FIR on Ajaz Khan
‘हाउस अरेस्ट’ नामक शो जो उल्लू ऐप पर प्रसारित हो रहा था, को एजाज खान होस्ट करते हैं। इस शो की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिनमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज़ देने के लिए कहा गया था। इन वीडियो क्लिप्स में महिलाओं को उनके कपड़े उतारने के लिए कहा गया और इंटीमेट पोज़ करने के लिए मजबूर किया गया, जिससे शो की बड़ती आलोचना हुई। इस कंटेंट को देखकर सोशल मीडिया पर इसे बैन करने की मांग उठने लगी।
FIR और कानूनी मामला
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत के आधार पर, एजाज खान और शो से जुड़े अन्य लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शो में महिलाओं का असभ्य और अपमानजनक तरीके से चित्रण किया गया, जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, IT एक्ट की धारा 67 और स्त्रियों के असभ्य प्रतिरूपण के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।
Final warning..@ULLUapp @MIB_India @MumbaiPolice This Ullu platform is spoiling the nation’s social fabric and is showcasing porn in their webseries #HouseArrestshow ..Time to pull down all such contents or else @BajrangDalOrg will do it in its own way.. pic.twitter.com/gnHJV1pI2J
— Shriraj Nair (@snshriraj) May 2, 2025
शो की इन विवादित क्लिप्स के वायरल होने के बाद उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड्स को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। इस कदम के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की कड़ी आलोचना की और इसे समाज के लिए हानिकारक बताया।
NCW ने भेजा समन
नेशनल कमिशन फॉर वुमन (NCW) ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और शो के होस्ट एजाज खान को समन भेजा। समन में उन्हें 9 मई तक आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया गया। NCW ने इसे महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अपमान का मामला बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। आयोग ने कहा कि इस प्रकार के कंटेंट से महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचती है और यह यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देता है।
NCW takes suo moto cognizance of obscene content on Ullu App’s show House Arrest. Viral clips show women being coerced into intimate acts on camera. NCW slams the platform for promoting vulgarity & violating consent. CEO & host summoned on May 9. #WomenDignity #NCWActs #UlluApp
— NCW (@NCWIndia) May 2, 2025
इसके साथ ही, NCW ने इस प्रकार के मीडिया कंटेंट को पूरी तरह से अस्वीकार करते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो यह भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आएगा। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसा कोई भी कंटेंट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो उनकी सहमति को नज़रअंदाज करता हो और अश्लीलता फैलाता हो।
शो और कंटेस्टेंट्स
‘हाउस अरेस्ट’ शो को बिग बॉस और लॉकअप जैसे रियलिटी शो की तर्ज पर डिजाइन किया गया था। यह शो एक बोल्ड और अनसेंसर्ड रियलिटी शो के रूप में प्रचारित किया गया था, जिसमें विभिन्न कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया। इसमें गहना वशिष्ठ, नेहल वडोदिया, अभा पॉल, हुमेरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, ऋतु राय, और अन्य बोल्ड एक्ट्रेसेस शामिल थीं। मेल कंटेस्टेंट्स में राहुल भोज, संकल्प सोनी और अक्षय उपाध्याय जैसे न्यूकमर्स थे।