Abhishek Bachchan को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा, Esha Deol ने ठुकराया था मां का सपना

Hema Malini old video
Source: Google

Hema Malini old video: ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी को लोग बॉलीवुड की परफेक्ट फैमिली माने बैठे थे, लेकिन 12 साल बाद ये रिश्ता टूट गया। अब जब सब कुछ शांत लगने लगा था, भरत तख्तानी की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने पुराने ज़ख्म फिर से ताज़ा कर दिए।

उन्होंने मेघा लखानी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया और लिखा, ‘मेरे परिवार में आपका स्वागत है’। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर गॉसिप का तड़का लग गया। लोग कहने लगे, क्या भरत अब अपनी जिंदगी में किसी नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं?

इधर ईशा तो चुप रहीं, लेकिन उनकी मां हेमा मालिनी का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया जिसमें वो कह रही हैं, “मैं तो चाहती थी कि ईशा की शादी अभिषेक बच्चन से हो!” आईए जानते हैं इस पूरे किस्से के बारे में विस्तार से।

और पढ़ें: Mrunal Thakur Controversy: मृणाल ठाकुर की जुबान फिर फिसली? अनुष्का शर्मा के फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

हेमा मालिनी चाहती थीं कि ईशा करें अभिषेक से शादी- Hema Malini old video

दरअसल हेमा मालिनी ने सालों पहले एक टॉक शो में यह बात कही थी कि वह चाहती थीं कि ईशा की शादी अभिषेक बच्चन से हो। उनका मानना था कि अभिषेक अच्छे इंसान हैं और एक परफेक्ट लाइफ पार्टनर हो सकते हैं। शो में हेमा ने कहा था कि उन्होंने और धर्मेंद्र ने अमिताभ और जया बच्चन के साथ फिल्में की हैं और दोनों परिवारों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए उन्हें अभिषेक पसंद थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohsin khan (@ainewshubupdates)

ईशा ने क्यों ठुकराया मां का सुझाव?

इस बारे में जब ईशा से पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बहुत सहजता से जवाब दिया। ईशा ने कहा, “मेरी मां बहुत प्यारी हैं। उन्होंने अभिषेक का नाम इसलिए लिया क्योंकि वो उस समय सबसे एलिजिबल बैचलर थे। लेकिन मैं अभिषेक को कभी उस नजर से देख ही नहीं सकी। मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे हैं।” ईशा ने हंसते हुए कहा, “सॉरी मॉम, लेकिन ये रिश्ता मुमकिन नहीं था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

विवेक ओबेरॉय की चर्चा भी आई थी सामने

खबरें ये भी थीं कि हेमा मालिनी कभी विवेक ओबेरॉय को भी दामाद बनाने की सोच रही थीं। लेकिन ईशा ने इस बात को साफ नकारते हुए कहा, “मां के मन में कई ख्याल आते थे, लेकिन विवेक तो बिल्कुल भी नहीं। वो मेरे टाइप के नहीं हैं।”

12 साल की शादी का अंत

आपको बता दें, ईशा और भरत की शादी साल 2012 में धूमधाम से हुई थी। दोनों ने करीब 12 साल साथ बिताए और इस रिश्ते से दो बेटियां राध्या और मिराया हुईं। 2024 में जब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया तो उन्होंने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, “हम आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। लेकिन हमारे बच्चों की भलाई और परवरिश हमारे लिए सबसे ज़रूरी है। कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”

क्या अब दोनों अपनी-अपनी राह पर हैं?

वहीं, भरत की हालिया पोस्ट देखकर तो यही लगता है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब शायद किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं ईशा अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनका ध्यान अब अपनी बेटियों और करियर पर केंद्रित है।

सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने भरत को ट्रोल किया, वहीं कुछ ने उन्हें सपोर्ट भी किया कि तलाक के बाद दोनों को अपनी-अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है।

और पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा शादी में नहीं करेंगी दिखावा, चाहती हैं बस सिंपल शादी और लंबा हनीमून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here