Hera Pheri 3 controversy: ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल की अचानक एग्जिट पर अक्षय कुमार ने किया केस, एक्टर ने दिया जवाब

0
22
Hera Pheri 3 controversy
source: Google

Hera Pheri 3 controversy: कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट का इंतजार लंबे समय से फैंस को था। जब इस फिल्म के बनने की घोषणा हुई तो सभी ने खुशी जताई। लेकिन जैसे ही खबर आई कि इस फिल्म से परेश रावल अचानक बाहर हो गए हैं, तब यह खुशखबरी फैंस के लिए एक बड़ा झटका बन गई। इसके बाद खबरें आईं कि अक्षय कुमार ने भी परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। अब इस पूरे मामले में परेश रावल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

और पढ़ें: B Praak Struggle Story: बी प्राक के पिता नहीं चाहते थे बेटा बने सिंगर, संघर्ष से बना आज का सुपरस्टार

अक्षय कुमार ने क्यों किया परेश रावल पर केस? (Hera Pheri 3 controversy)

कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का केस किया है। अक्षय के पास फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के अधिकार (राइट्स) हैं और परेश की अचानक फिल्म छोड़ने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इसी वजह से अक्षय ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया। परेश रावल ने शुरू में इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने वकील के माध्यम से जवाब भेजे जाने की जानकारी दी है।

परेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी फिल्म से बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। जैसे ही अक्षय कुमार इसका जवाब पढ़ेंगे, उम्मीद है कि मामले का समाधान हो जाएगा।”

प्रियदर्शन का बयान और अक्षय का समर्थन

फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने भी इस विवाद पर अपनी राय जाहिर की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पूरी तरह अक्षय कुमार के साथ हैं। उनके मुताबिक, परेश रावल ने बिना किसी सूचना के फिल्म छोड़ दी, जिससे प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है और अक्षय को मानसिक कष्ट भी हुआ है। प्रियदर्शन ने बताया कि अक्षय ने इस फिल्म में अपनी मेहनत और पैसे लगाए हैं, इसलिए उनका नाराज होना स्वाभाविक है। उन्होंने साफ किया कि परेश ने फिल्म छोड़ने की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी।

क्या सच में क्रिएटिव डिफरेंसेज थे?

परेश रावल के अचानक बाहर निकलने के बाद यह अफवाह उड़ी कि उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण लिया है। हालांकि परेश ने खुद इस बात से इनकार किया और सोशल मीडिया पर इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के साथ जुड़े अन्य कारणों की वजह से बाहर हुए हैं, न कि किसी क्रिएटिव मतभेद के कारण।

परेश रावल ने अपने किरदार बाबू राव को लेकर क्या कहा?

हाल ही में एक बातचीत में परेश ने ‘हेरा फेरी’ के अपने लोकप्रिय किरदार बाबू राव पर बात की। उन्होंने कहा कि इस किरदार से उन्हें अब मुक्ति चाहिए क्योंकि इसे निभाते-निभाते उनका दम घुटने लगा है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि फीस को लेकर भी परेश का फिल्म छोड़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है। बताया गया है कि उन्होंने अपनी साइनिंग फीस 11 लाख रुपये, जो उन्हें दी जानी थी, 15% ब्याज के साथ वापस कर दी है।

असली वजह क्या है?

फिलहाल यह साफ नहीं है कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर निकलने का असली कारण क्या बताया है। एक्टर ने विवाद पर खुलकर कुछ नहीं कहा है। वहीं, अक्षय कुमार ने कानूनी कदम उठाकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। प्रियदर्शन का भी साफ कहना है कि परेश ने बिना किसी सूचना के फिल्म छोड़ दी, जिससे फिल्म की योजना प्रभावित हुई।

और पढ़ें: Sai Paranjpye On Nana Patekar: ‘तुम महिला हो, वरना होता कुछ और…’, नाना पाटेकर का डायरेक्टर पर गुस्से में खुला वार, शूटिंग के दौरान मचा था बवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here