Housefull 5 Stars Age : 19 में से 7 स्टार्स की उम्र 60 पार, जानिए कौन सबसे बूढ़ा, कौन सबसे जवान?

housefull 5 star age
Source- Google

Housefull 5 Stars Age Updates: हाउसफुल सीरिज की पांचवी फिल्म हाउसफुल 5(Housefull 5) दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। 6 जून 2025 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने को तैयार है, ऐसे में फैंस को एक बार फिर से मल्टी स्टार्स की एक साथ कॉमेडी करते हुए फिल्म हाउसफुल 5 का बेसर्बी से इंतजार है। हाउसफुल के बाकी के 4 संस्करण ने दर्शकों को काफी हंसाया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay kumar), रितेश देशमुख(Ritesh Deshmukh) पहले संस्करण से ही है, लेकिन हाउसफुल की पांचवी सीरिज में 19 दिग्गज सितारें शामिल है। जो एक साथ बड़े पर्दे पर फैंस को गुदगुदायेंगे, लेकिन क्या आप ये जानते है कि कॉमेडी करते इन सितारों में 7 सितारे ऐसे है जो 60 के पार जा चुके है लेकिन न तो इन पर उम्र का कोई असर हुआ है और न ही इनकी एनर्जी में कोई कमी आई है। अपने आज के वीडियो में हम हाउसफुल 5(Housefull 5) के सभी सितारों की उम्र के बारे में जानेंगें।

चलेगा इस बार जॉली 3 का जलवा Housefull 5 Actors Age 

हाउसफुल संस्करण पांचों फिल्मों में हिस्सा रहे अक्षय कुमार की बात करें तो अक्षय कुमार फिल्म में जुलियस यानी कि जॉली 3 के रोल में है। अक्षय कुमार करीब 34 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था और फिलहाल वो 57 साल के हो चुके है। लेकिन अक्षय की एनर्जी आज भी एक 30 साल के अक्षय कुमार जैसी ही है। अगला नंबर है जलभूषण यानी कि जॉली 2 का, जिसका रोल प्ले किया है अभिषेक बच्चन ने। अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन साल 2000 से फिल्मों में काम कर रहे है। अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को हुआ था और उनकी उम्र इस वक्त 49 साल है। तीसरा नंबर पर हम बात करेंगे जलाबुद्दीन यानी कि जॉली 1 की। इस फिल्म में हमेशा से हिस्सा रहे रितेश देशमुख जॉली वन का रोल प्ले कर रहे हैं। रितेश देशमुख एक कॉमेडी एक्टर के लिए जाने जाते है। 2003 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर 1978 में हुआ था। फिलहाल उनकी उम्र 46 साल है।

लंबे समय बाद दिखे सितारेंः 

वहीं फिल्म में काफी लंबे समय के बाद फरदीन खान और डिनो मोरिया भी नजर आने वाले है। फरदीन खान काफी बदले हुएन जर आ रहे है।  8 मार्च 1974 को जन्में फरदीन खान 51 साल को हो चुके है तो वहीं डिनो मोरिया करीब 30 सालों से एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव डिनो मोरिया का जन्म 9 दिसंबर 1975 को हुआ था और फिलहाल उनकी उम्र 49 साल है। कॉमेडी फिल्मों के जरिए लोगो को हंसाने वालों की लिस्ट में श्रैयस तलपड़े भी शामिल है। टीवी से फिल्मों में आने वाले श्रेयस 1998 से ही एंटरटेनमेंट जगत का हिस्सा है। 27 जनवरी 1976 को जन्में श्रैयस तलपड़े फिलहाल 49 साल के हो चुके है।

 सितारें जो कर चुके है 60 बसंत पारः Actors Who is 60+

इस फिल्म में ऐसे कई सितारे हैं जो 60 साल से भी ऊपर के हो चुके हैं। जिसमें संजय दत्त पहले नंबर है। फिल्म में संजय दत्त पुलिस वाले के रोल में है , जो मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते नजर आएंगे। एक एक्शन हीरो से कॉमेडी फिल्म्स करने वाले संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था। फिलहाल उनकी उम्र 65 साल हो चुकी है। अगला नंबर है स्टाइलिस्ट एक्टर जैकी श्रॉफ का। जैकी श्रॉफ संजय दत्त के साथी पुलिस वाले रोल में है, दोनों साथ मिलकर केस सॉल्व करेंगे। जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ था और फिलहाल वो 68 साल के हो चुके है। इसके अलावा आखिरी पास्ता को कौन भूल सकता है। आखिरी पास्ता का रोल प्ले करने वाले चंकी पांडे 38 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हुए हैं। उनका जन्म 26 सितंबर 1962 को हुआ था । चंकी पांडे इस वक्त 62 साल के हो चुके है।अगले नंबर पर आते है अपनी कॉमेडी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले जॉनी लीवर की। जॉनी लीवर करीब 50 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। 14 अगस्त 1957 को जन्मे जॉनी लीवर की उम्र फिलहाल 67 साल है।

नाना पाटेकर करेंगें कॉमेडीः Surprise Package Nana Patekar

अब बात करेंगे उस एक्टर की जो अपनी चैरिटी और सीरियस रोल के लिए जाने जाते है लेकिन एक बार फिर से वो कॉमेडी करने के लिए तैयार है। जी हां हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की। नाना पाटेकर करीब 47 सालों से फिल्मों में एक्टिव है। उनका जन्म 1 जनवरी 1951 को हुआ था और अभी वो 74 साल के हो चुके है। इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम शामिल है, जो इस फिल्म के सबसे उम्रदराज एक्टर है , रंजीत। कभी खलयानक की भूमिका करके लोगो से नफरत बटोरने वाले रंजीत ने हाउसफुल 5 में कॉमेडी की है। रंजीत का जन्म 12 सितंबर 1942 को हुआ था और फिलहाल वो 82 साल के हो चुके है।

हाउसफुल 5 फिल ऑन कॉमेडी है। फिल्मों में दिखने वाले दिग्गत सितारों की लिस्ट बताती है कि ये फिल्म कितनी हटके होने वाली है। वेल आप हाउसफुल 5 देखने के लिए कितने एक्साइटेड है हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here