अगर वो लड़की ना होती, तो Madhuri Dixit शायद स्टार ना बन पातीं! जानिए पूरा किस्सा

Madhuri Dixit
Source: Google

Madhuri Dixit: बॉलीवुड की दुनिया में बहुत से सितारे ऐसे रहे हैं, जिनका सफर आसान नहीं रहा। इन्हीं में से एक हैं माधुरी दीक्षित। आज उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से जाना जाता है, लेकिन ये मुकाम उन्होंने एक दिन में नहीं पाया। करियर की शुरुआत में एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उनके सपनों पर पानी फेरने की कोशिश की थी। यहां तक कि उनके परिवारवालों ने भी उन्हें फिल्मों से दूरी बनाने की सलाह दे दी थी। मगर फिर एक मोड़ आया, जिसने सब कुछ बदल दिया।

और पढ़ें: Asrani Death: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन असरानी का निधन, दिवाली के प्रदूषण ने बिगाड़ दी थी उनकी तबीयत!

कैसे शुरू हुआ सफर? Madhuri Dixit

माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म अबोध से की थी। फिल्म ज्यादा नहीं चली और इसके बाद भी उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं। लगातार हो रही नाकामियों से उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगा। लोग उन्हें पहचानने तो लगे थे, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पा रहा था, जो एक लीड हीरोइन को मिलना चाहिए।

‘तेजाब’ से मिला पहचान, ‘राम लखन’ से मिली उड़ान

साल 1988 में फिल्म तेजाब का गाना “एक दो तीन” जबरदस्त हिट हुआ। इस गाने ने उन्हें ‘मोहिनी’ के नाम से लोगों के दिलों में जगह दिला दी। गाना हिट हुआ, पर फिर भी उन्हें वो मुकाम नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं। और तभी उनकी जिंदगी में एक नाम आया – सुभाष घई।

सुभाष घई अपनी फिल्म राम लखन के लिए नए चेहरे की तलाश में थे। और यहीं एंट्री होती है उस इंसान की, जिसने माधुरी दीक्षित की किस्मत ही पलट दी – खातून डिजाले।

कौन हैं खातून डिजाले?

खातून डिजाले एक जानी-मानी हेयर ड्रेसर हैं, जो उस दौर में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया कि कैसे उन्होंने माधुरी दीक्षित को सुभाष घई से मिलवाया।

खातून ने बताया, “सुभाष जी ने मुझसे कहा कि उन्हें एक नई लड़की चाहिए फिल्म के लिए। मैंने उन्हें माधुरी का नाम सुझाया। मैंने कहा कि वो पहले काम कर चुकी हैं और बहुत अच्छी हैं। मैंने ‘अबोध’ के लिए उनका हेयर टेस्ट किया था।”

डांस टेस्ट से मिला मौका

इसके बाद सुभाष घई ने माधुरी को कश्मीर में चल रही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डांस टेस्ट के लिए बुलाया। माधुरी अपने माता-पिता के साथ वहां पहुंचीं और उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी। यहीं से उन्हें राम लखन में काम करने का मौका मिला। फिल्म रिलीज होते ही माधुरी छा गईं। उनका गाना “धक-धक करने लगा” सुपरहिट हुआ और वो बन गईं सबकी फेवरेट बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’।

सुभाष घई ने दिया पूरा क्रेडिट

खातून डिजाले ने बताया कि सुभाष घई ने कई इंटरव्यू में उन्हें इसका पूरा क्रेडिट दिया। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्होंने किन हीरोइनों का करियर बनाया, तो उन्होंने सबसे पहले माधुरी दीक्षित का नाम लिया और बताया कि “खातून डिजाले ने मुझे माधुरी से मिलवाया था।” सुभाष घई ने ईमानदारी से स्वीकार किया कि उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि माधुरी इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी।

आज भी एक्टिव हैं माधुरी

अब बात करें माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की, तो हाल ही में वो अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आई थीं। इसके अलावा उनके पास दो और प्रोजेक्ट्स हैं एक वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ और एक फिल्म ‘मां बहन’, जो जल्दी ही रिलीज होने वाली हैं।

और पढ़ें: तालिबानी मंत्री के स्वागत पर भड़के Javed Akhtar, बोले – “मेरा सिर शर्म से झुक गया”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here