Hrithik Roshan on Rajinikanth Stardom: जब ऋतिक ने रजनीकांत के स्टारडम को नहीं पहचाना और खुद को कहा मूर्ख

Hrithik Roshan on Rajinikanth Stardom
source: Google

Hrithik Roshan on Rajinikanth Stardom: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत न केवल दक्षिण भारत में बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके हैं। उन्हें साउथ में भगवान के समान पूजा जाता है और उनका स्टारडम अब भी वैसा ही बरकरार है जैसा पहले था। रजनीकांत की फिल्मों का जादू उनके फैंस के बीच किसी भी बड़े अभिनेता से कम नहीं है। हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को रजनीकांत के कद और स्टारडम का बिल्कुल अंदाजा नहीं था।

ऋतिक ने हाल ही में अपने दादा और संगीतकार रोशन लाल नागरथ की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया। इस दौरान ऋतिक ने अपने बचपन के एक वाकये को याद करते हुए रजनीकांत के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब वह बचपन में रजनीकांत से मिले थे, तब उन्हें यह अंदाजा ही नहीं था कि वह सिनेमा की सबसे बड़ी शख्सियत से मिल रहे हैं।

और पढ़ें: Highest Paid Cameo Actor: अजय देवगन का कैमियो रोल में तगड़ा कमाई रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता

‘मूर्ख’ कहकर खुद को किया शर्मिंदा- Hrithik Roshan on Rajinikanth Stardom

ऋतिक रोशन ने अपने बचपन की उस मुलाकात को याद करते हुए कहा, “यह एक बहुत ही मूर्ख व्यक्ति की तस्वीर है, जिसे यह नहीं पता था कि वह अब तक के सबसे महान लेजेंड के साथ खड़ा है।” इस दौरान ऋतिक ने एक तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें रजनीकांत ने नन्हें ऋतिक के कंधे पर हाथ रखा हुआ था और ऋतिक उनके चेहरे की तरफ देख रहे थे। ऋतिक ने कहा कि उस समय रजनीकांत उनके लिए सिर्फ ‘रजनी अंकल’ थे, और वह उनसे इस तरह बात करते थे, “हां अंकल, हां।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

ऋतिक ने आगे कहा, “आज अगर मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता है, तो मैं बिल्कुल अलग तरीके से पेश आऊंगा। मुझे अब समझ में आता है कि उनके साथ बिताए गए वक्त की क्या अहमियत थी।” यह बयान ऋतिक के आत्मचिंतन और रजनीकांत के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है, जो समय के साथ और उनके अनुभवों के साथ बढ़ा है।

वहीं, रजनीकांत के साथ काम करने का सपना अब भी ऋतिक के दिल में है और वह जानते हैं कि यदि कभी यह मौका मिला, तो वह इसे पूरी तरह से जीने के लिए तैयार होंगे। इस प्रकार, ऋतिक और रजनीकांत दोनों के स्टारडम का मुकाबला और उनके बीच की पारस्परिक सराहना सिनेमा के इस युग में एक नई ऊँचाई पर पहुंचने वाली है।

ऋतिक और रजनीकांत की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी

दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक रोशन और रजनीकांत दोनों की फिल्में एक ही दिन, 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ है, जिसमें उन्होंने एक बड़े पैमाने पर काम किया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 280 करोड़ रुपये तक की फीस ली है। वहीं, ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘वॉर 2’ भी इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों दिग्गज अभिनेता एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करेंगे और फैंस के लिए यह एक रोमांचक समय होगा।

ऋतिक रोशन और रजनीकांत की आगामी फिल्में दोनों के स्टारडम और उनके फैंस के बीच बड़ी बहस और उम्मीदें पैदा कर रही हैं। एक तरफ जहां रजनीकांत का नाम साउथ सिनेमा में स्वर्णाक्षरों में लिखा जा चुका है, वहीं ऋतिक ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर जब दोनों की फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं, यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है।

और पढ़ें: Sonali Bendre on Raj Thackeray: सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर की अफवाहों पर किया रिएक्ट, कहा- ‘यह महज अफवाह है’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here