Miss Universe India 2025: दुनिया भर में कई महिलाये मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और अपने देश का नाम बार-बार रोशन कर चुकी हैं। इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मनिका विश्वकर्मा कर रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मनिका न सिर्फ़ अपनी खूबसूरती और लुक्स के लिए, बल्कि अपने तेज़ दिमाग़ के लिए भी चर्चा का विषय बन गई हैं। यहाँ तक कि वहाँ मौजूद जज भी वाह कह उठे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
हाल ही में मिस यूनिवर्स कांटेस्ट (Miss Universe Contest) का आयोजन थाईलैंड (Thailand) में किया गया है। जहाँ कई देशो की सुन्दरी शामिल हुयी है वही इस भारत को रिप्रेजेंट कर रहीं मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) भी अपने कॉन्फिडेंस, ग्लैमर लुक और अपने स्मार्टनेस को लेकर सुर्खियों में छाई हुयी हैं। जी हाँ उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जवाब ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। मनिका ने अपने जवाब से सवाल पूछने को इम्प्रेस कर दिया…तो चलिए जानते है उस सवाल के बारे में जो उनसे जजों द्वारा पूछा गया था।
मनिका विश्वकर्मा क्या सवाल पूछा गया
दरअसल 5 नवंबर को इंस्टाग्राम पेज द पेजेंट वॉल्ट ने शेयर किया है। वीडियो में इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा, ‘क्या आप कहेंगे कि मिस यूनिवर्स में कॉम्पिटिशन करना हर लड़की का सपना होता है? तो उन्होंने इसका जवाब बड़ी ख़ूबसूरती के साथ दिया था। जिसके बाद उनसे फाइनल राउंड में जो सवाल पूछा गया था, वह यह था कि “यदि आपको महिलाओं की शिक्षा की वकालत करने या गरीब परिवारों के लिए तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने में से किसी एक को चुनना हो, तो आप किसे प्राथमिकता देंगी और क्यों? आप जवाबी तर्कों (counterarguments) को कैसे संबोधित करेंगी?”
मनिका विश्वकर्मा का विजयी जवाब
मनिका ने जवाब में महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी और कहा कि “यह सिक्के के दो पहलू हैं। एक तरफ, हमने देखा है कि महिलाओं को बुनियादी अधिकारों, जैसे शिक्षा, से लंबे समय तक वंचित रखा गया है। दूसरी तरफ, हम इस वंचना का परिणाम देखते हैं…गरीब परिवार। हमारी 50 परसेंट आबादी को बुनियादी सुविधा से वंचित कर दिया गया है, जो उनका जीवन बदल सकती है। अगर मुझे चुनना पड़े, तो मैं महिलाओं की शिक्षा का विकल्प चुनूँगी।”
अपने चुनाव का बचाव करते हुए, उन्होंने कहा की “मैं इसकी वकालत करूँगी क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति का जीवन नहीं बदलेगा; यह इस देश, इस दुनिया के भविष्य के पूरे ताने-बाने को बदल देगा। हालाँकि दोनों मुद्दे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यह ऐसे कदम उठाने के बारे में है जो लंबे समय तक मदद कर सकें।”
वही मनिका का यह जवाब सुनकर, इंटरव्यू लेने वाले ने कहा, “वाह!” जिसके बाद से मनिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और उन्हें खूब तारीफ़ें मिलीं। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कहा, “उनसे कोई सवाल मत पूछो; वो अपने जवाबों से सबको प्रभावित कर देंगी।” एक और ने लिखा, “मनिका एक खूबसूरत और बुद्धिमान महिला हैं।”
