Bigg Boss OTT: कब है OTT ग्रैंड फिनाले, कौन हैं फाइनलिस्ट और कितनी मिलेगी प्राइस मनी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Jaanen Kab Hai Big Boss OTT Grand Finale
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले अब नजदीक है, फिनाले में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार ये रियलिटी शो दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहा है। दर्शकों को न तो इस शो का होस्ट पसंद आया और न ही कंटेस्टेंट। शायद शो के मेकर्स को ये बात समझ आ गई है, इसीलिए अब ये शो खत्म होने जा रहा है। आइए आपको शो के फिनाले और प्राइज मनी से लेकर हर डिटेल बताते हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट की रेस से बाहर हुए लव कटारिया और अरमान मलिक, फिनाले से दो दिन पहले हुए एलिमिनेट

शो जितने पर कितनी मिलेगी प्राइज मनी

बिग बॉस ओटीटी 3′ के हालिया एपिसोड में ट्रॉफी भी दिखाई गई। लव कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन से पहले बिग बॉस ने घरवालों को एक्टिविटी एरिया में ट्रॉफी की झलक दिखाई। ट्रॉफी में एक नकाबपोश व्यक्ति को सिंहासन पर बैठे हुए दिखाया गया है। ट्रॉफी काफी दिलचस्प है। विजेता राशि 25 लाख रुपये है।

कब है फिनाले और कौन है शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स?

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का प्रीमियर 21 जून को जियो सिनेमा पर हुआ था। और पांच हफ्ते बाद यह अपने अंतिम चरण में है। अब सवाल यह है कि फिनाले कब है? ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार, 2 अगस्त को रात 9 बजे शुरू होगा। इसे जियो सिनेमा ऐप के ज़रिए भी देखा जा सकता है। हैरानी की बात तो ये थी कि ओटीटी पर ‘बिग बॉस’ के अब तक के हर सीजन को एक्सटेंशन मिला है, लेकिन यह पहला सीजन है जो इतनी जल्दी खत्म हो रहा है और कोई एक्सटेंशन नहीं दिया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

हाल ही में हुए शो में लव कटारिया और अरमान मलिक दोनों को एक साथ बाहर कर दिया गया था। शो जीतने वाले अंतिम पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, नैजी और साई केतन राव शीर्ष पांच प्रतियोगी हैं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर कौन होगा?

2 अगस्त को होने वाले बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले के विजेता की घोषणा के साथ इसका समापन होगा। लोगों को उम्मीद थी कि विशाल पांडे टॉप फाइव में जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर कयास लगाए जा रहे थे कि लवकेश कटारिया जीत सकते हैं, लेकिन वे भी बाहर हो गए हैं। अब इस बात पर बहस चल रही है कि विजेता नैज़ी होगा या सना मकबूल, यह सब प्रशंसकों की राय पर निर्भर करता है। हालांकि, यह संभव है कि साई केतन राव साइलेंट विनर बनकर उभरें।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ट्रॉफी नहीं 25 लाख चाहते हैं! अपने बयान पर मीडिया को सफाई देते नजर आए एक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here