Jacqueline Fernandez News: बीमार बच्चे के लिए फरिश्ता बनीं जैकलीन फर्नांडिज़, सर्जरी का उठाया पूरा खर्च”

Jacqueline Fernandez News
source: Google

Jacqueline Fernandez News: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से जुड़ी खबरें अक्सर चकाचौंध भरी होती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी कहानियां सामने आती हैं जो दिल छू जाती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही दिल को छू लेने वाली घटना सामने आई, जब बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चे की सर्जरी का पूरा खर्च उठाने की ज़िम्मेदारी ली।

और पढ़ें: Nargis-Sunil Dutt Love Story: जिससे पर्दे पर कहा ‘बेटा’, उसे ही दिल दे बैठी हसीना, किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं है नरगिस-सुनील की प्रेम कहानी

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जैकलीन एक छोटे से बच्चे से मिलती दिखाई देती हैं, जो हाइड्रोसिफलस नाम की दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी में मस्तिष्क में बहुत ज्यादा फ्लूइड जमा हो जाता है, जिससे सिर का आकार असामान्य रूप से बढ़ जाता है और कई न्यूरोलॉजिकल परेशानियां पैदा होती हैं। इस बीमारी का इलाज संभव तो है, लेकिन बेहद महंगा और जटिल होता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल- Jacqueline Fernandez News

सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो में जैकलीन उस बच्चे को प्यार से दुलारती नजर आ रही हैं और उसके परिवार से बातचीत करती दिखती हैं। उनके साथ इस मुलाकात में सोशल वर्कर और इन्फ्लुएंसर हुसैन मंसूरी भी मौजूद थे। हुसैन ने इस मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

“जैकलीन फर्नांडिज जी, इस बच्चे की सर्जरी का खर्च उठाने के लिए आपका दिल से शुक्रिया। आप वाकई एक नेकदिल इंसान हैं। सभी से गुज़ारिश है कि मोहम्मद और उसके परिवार के लिए दुआ करें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hussain Mansuri (@iamhussainmansuri)

जैकलीन ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा,

“धन्यवाद हुसैन भाई। आइए हम सभी मोहम्मद और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें।”

उनकी ये भावुक अपील फैंस के दिलों को छू गई और सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधने लगे। कई यूज़र्स ने कमेंट्स में जैकलीन को “रियल हीरो”, “एंजेल इन डिसगाइस” जैसे नामों से नवाज़ा।

जैकलीन का ये कदम इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक के पीछे भी संवेदनशीलता और इंसानियत छिपी होती है। ये सिर्फ पैसों की मदद नहीं थी, बल्कि उस परिवार को भावनात्मक सहारा देने का एक प्रयास भी था, जो अपने बच्चे की बीमारी से जूझ रहा है।

जैकलीन का वर्कफ्रंट भी है व्यस्त

अगर बात करें जैकलीन फर्नांडिज़ के करियर की, तो हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। आने वाले समय में वह ‘वेलकम टू द जंगल’ नाम की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन और दिशा पटानी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं।

और पढ़ें: Ajay Devgn Movie: ‘मैदान’ बनी बोनी कपूर का घाटे का सौदा, 210 करोड़ खर्च कर भी नहीं निकली बाज़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here