तालिबानी मंत्री के स्वागत पर भड़के Javed Akhtar, बोले – “मेरा सिर शर्म से झुक गया”

0
12
Javed Akhtar
source: Google

Javed Akhtar: बॉलीवुड के मशहूर लेखक और शायर जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। देश-दुनिया के तमाम मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले जावेद अख्तर इस बार अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे को लेकर चर्चा में हैं। खासकर यूपी के देवबंद में मुत्तकी के ‘भव्य स्वागत’ पर उन्होंने नाराजगी जताई है।

जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक तीखा पोस्ट करते हुए कहा, “मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।” उनका ये बयान देवबंद में तालिबानी मंत्री के स्वागत के बाद आया, जहां फूलों से उनका स्वागत हुआ और उन्हें विशिष्ट अतिथि जैसा सम्मान दिया गया।

और पढ़ें: Bihar Election 2025: लालू से सिंबल मिला, तेजस्वी ने छीन लिया! सीट बंटवारे से पहले RJD में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा

क्या बोले जावेद अख्तर? Javed Akhtar

अपने एक्स पोस्ट में जावेद अख्तर ने लिखा,

“मेरा सिर शर्म से झुक जाता है, जब देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन तालिबान के एक प्रतिनिधि का भारत में इस तरह स्वागत किया गया। देवबंद को भी शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने ‘इस्लामिक हीरो’ का इतना सम्मान किया। ये वही लोग हैं जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। मेरे भारतीय भाइयों और बहनों, हमारे साथ क्या हो रहा है?”

सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन

जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूज़र्स ने उनका समर्थन करते हुए लिखा कि ये वाकई चिंताजनक है कि तालिबान जैसे संगठन के मंत्री का स्वागत किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों ने उल्टा जावेद अख्तर पर ही सवाल उठा दिए।

किसी ने उन्हें याद दिलाया कि भारत में महिलाओं की स्थिति भी कई बार सवालों के घेरे में रही है, तो किसी ने फिल्म शोले का डायलॉग शेयर करते हुए तंज कस दिया – “लोहा ही लोहे को काटता है।”

देवबंद में कैसे हुआ तालिबानी मंत्री का स्वागत?

शनिवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद मदरसे में आमिर खान मुत्तकी का जबरदस्त स्वागत किया गया। उनके आगमन को लेकर खास तैयारियां की गई थीं। करीब 15 प्रमुख उलेमाओं की मौजूदगी रही और इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। मदरसे के अंदर प्रवेश करते वक्त तालिबानी मंत्री पर फूलों की बारिश की गई, और वहां मौजूद भीड़ ने जमकर फोटो-वीडियो बनाए। इस आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर काफी चर्चाएं रहीं।

मुत्तकी की भारत यात्रा और सियासी मायने

अमीर खान मुत्तकी इस समय भारत के 6 दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले वे दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर चुके हैं। यह भारत और तालिबान के बीच 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बड़ी आधिकारिक बातचीत मानी जा रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अस्थायी यात्रा छूट मिलने के बाद मुत्तकी भारत पहुंचे हैं।

दिल्ली में तालिबान की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को न बुलाने पर विवाद भी खड़ा हो गया था। हालांकि बाद में जब दूसरी प्रेस कांफ्रेंस हुई तो उसमें महिला पत्रकारों को शामिल किया गया। मुत्तकी ने सफाई देते हुए कहा कि पहली बार सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था।

और पढ़ें: IRCTC Scam: लालू परिवार के लिए बड़ा झटका, चुनाव से पहले आईआरसीटीसी घोटाले में आरोप तय—क्या बदलेगी बिहार की राजनीति?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here