Jolly LLB 3 Teaser: ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइज़ी के तीसरे भाग का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फैंस लंबे समय से इस पल का इंतज़ार कर रहे थे कि कब अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक ही स्क्रीन पर जॉली बनकर टकराएंगे। अब जब टीजर सामने है, तो फैंस का कहना है – “डबल जॉली, डबल फन और डबल धमाल!”
‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर – Jolly LLB 3 Teaser
टीजर की शुरुआत होती है कोर्टरूम के माहौल से, जहां एक बार फिर से सौरभ शुक्ला ‘जज सुंदरलाल त्रिपाठी’ की भूमिका में नज़र आते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। जज के सामने एक नहीं बल्कि दो जॉली – अरशद वारसी (जगदीश त्यागी) और अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा) खड़े हैं। दोनों के बीच तीखी बहस चल रही है और जज साहब परेशान होकर कह देते हैं – “हे भगवान, ये दोनों जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने आए हैं!”
टीजर में अरशद वारसी कहते हैं – “मैं बदल गया हूं माय लॉर्ड!” तो वहीं अक्षय कुमार उन्हें घूरते हुए बोलते हैं – “वे है असली जॉली!” बस फिर क्या, कोर्टरूम में मजेदार नोकझोंक शुरू हो जाती है। कॉमेडी और ड्रामा का ये मेल दर्शकों को फिर से हंसी से लोटपोट करने को तैयार है।
कास्ट और किरदारों की वापसी ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
टीजर में जहां अक्षय और अरशद की केमिस्ट्री ने धूम मचा दी, वहीं सौरभ शुक्ला की कॉमिक टाइमिंग ने भी टीजर को जानदार बना दिया। इनके अलावा फिल्म में अमृता राव (संध्या त्यागी) और हुमा कुरैशी (पुष्पा पांडे मिश्रा) की वापसी भी होने जा रही है। अमृता ‘जॉली एलएलबी 1’ में थीं, जबकि हुमा ‘जॉली एलएलबी 2’ का हिस्सा थीं। ऐसे में इस बार की कहानी में दोनों पक्षों के पुराने किरदार फिर से सामने आ रहे हैं।
What a Superb #JollyLLB3Teaser #AkshayKumar First 300cr Film Loading..#JollyLLB3 pic.twitter.com/f35Y3B5gRk
— Patil Vishwajit (@_PatilVishwajit) August 12, 2025
फैंस के रिएक्शन ने बढ़ाया हाइप
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने लिखा – “फाइनली अक्षय और अरशद का कॉमेडी के एरा में असली कमबैक हो रहा है।” दूसरे ने कहा – “अक्षय + अरशद + सौरभ = फुल एंटरटेनमेंट!” एक मजेदार डायलॉग ‘जांघिया बदलने से दस्त नहीं रुक जाते’ को लेकर भी काफी कमेंट्स आए, जिसे यूजर्स ने ‘एपिक’ बताया।
Generally sequels me characters aged dikhate hai. Zyada mature dikhe character isliye.
Lekin Sethji @akshaykumar ka alag chalta hai
Sethji : 8 saal baad me aur young lagunga #JollyLLB3 pic.twitter.com/69C8p3tGPn
— Karma Rishwat Nahi Leta (@LOLITASBACK) August 12, 2025
टीजर में एक बकरे की भी झलक दिखाई गई, जिस पर इंटरनेट पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने कहा, “क्या ये दोनों बकरे के लिए लड़ रहे हैं?” तो किसी ने मजाक में लिखा, “बकरा कैमियो ऑफ द ईयर!”
Bakri(Bakre) ka cameo bhi hai #jollyLLB3 #JollyLLB3Teaser https://t.co/dlM5cxaR1v
— Akkian by heart (@AkkianByHeartSG) August 12, 2025
They are fighting for Bakra/Bakri 😂😂👌👌👌 #jollyLLB3 #JollyLLB3Teaser https://t.co/PRvyo3XNyI
— Akkian by heart (@AkkianByHeartSG) August 12, 2025
फिल्म की रिलीज डेट और निर्माण टीम
‘जॉली एलएलबी 3’ का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज, केप ऑफ गुड फिल्म्स और कंगड़ा टॉकीज ने मिलकर किया है। प्रोड्यूसर के तौर पर आलोक जैन और अजीत अंधारे जुड़े हैं, जबकि सह-निर्माता नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा हैं।
OFFICIAL BLOCKBUSTER COMEBACK FOR AKSHAY KUMAR… BOOKMARK THIS TWEET…🔥💥#AkshayKumar ,#ArshadWarsi and #SaurabhShukla ,the trio we never know we needed badly…😍#JollyLLB3 is already a Blockbuster for me…👑
Talking about #JollyLLB3Teaser ,This is a Glimpse of Madness😂 pic.twitter.com/ovkuCXZTJT— Mr. Filmologist (@Mr_Filmologist) August 12, 2025
फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी। खास बात यह है कि ‘जॉली एलएलबी’ की पहली फिल्म साल 2013 में आई थी जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे और 2017 में आए दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब तीसरे पार्ट में दोनों जॉली आमने-सामने होंगे, जो दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया अनुभव होगा।
सामाजिक मुद्दों के साथ हास्य की चुटकी
फिल्म केवल हंसी-मजाक तक सीमित नहीं रहने वाली। ‘जॉली एलएलबी 3’ भी पहले की तरह सामाजिक मुद्दों को लेकर कोर्टरूम ड्रामा के ज़रिए सवाल उठाएगी, जिसमें कॉमेडी और गंभीरता का संतुलन बना रहेगा। यह सुभाष कपूर की खासियत रही है, जिससे ये फ्रेंचाइज़ी लोकप्रिय हुई है।