Kantara Chapter 1 Collection: 1000 करोड़ क्लब की ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’, सिर्फ 7 दिन में बना डाले 450 करोड़

0
15
Kantara Chapter 1 Collection
Source: Google

Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। पहले हफ्ते में ही यह फिल्म न सिर्फ अपने बजट से दोगुनी से ज्यादा कमाई कर चुकी है, बल्कि साउथ की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसने 2025 में हिंदी वर्जन से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ‘कांतारा’ के प्रीक्वल के रूप में आई यह फिल्म दर्शकों को उस दौर में ले जाती है जहां रहस्य, लोककथाएं और आस्था का अनोखा मेल देखने को मिलता है।

और पढ़ें: Rajvir Jawanda Death: बाइक हादसे के 11 दिन बाद जिंदगी से हारा पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, फैंस में शोक 

पहले हफ्ते में ही 316 करोड़ की कमाई- Kantara Chapter 1 Collection

खबरों के मुताबिक, 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 7 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले ही दिन से जबरदस्त ओपनिंग ली थी और हर दिन अच्छी पकड़ बनाए रखी।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में):

  • पहला दिन (गुरुवार) – ₹61.85 करोड़
  • दूसरा दिन (शुक्रवार) – ₹45.40 करोड़
  • तीसरा दिन (शनिवार) – ₹55.00 करोड़
  • चौथा दिन (रविवार) – ₹63.00 करोड़
  • पांचवां दिन (सोमवार) – ₹31.50 करोड़
  • छठा दिन (मंगलवार) – ₹34.25 करोड़
  • सातवां दिन (बुधवार) – ₹25.00 करोड़

हालांकि बुधवार को कमाई में करीब -27% की गिरावट देखी गई, लेकिन फिर भी यह फिल्म मजबूत बनी हुई है। फिलहाल सिनेमाघरों में इसका कोई मुकाबला नहीं है और इस शुक्रवार कोई बड़ी रिलीज भी नहीं है। यानी फिल्म के पास कमाई के लिए फ्री मैदान है।

सभी भाषाओं में धमाल

फिल्म पांच भाषाओं – कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज हुई है। सातवें दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो:

  • कन्नड़ – ₹9 करोड़
  • हिंदी – ₹8.5 करोड़
  • तेलुगू – ₹3.5 करोड़
  • तमिल – ₹2.15 करोड़
  • मलयालम – ₹1.85 करोड़

हिंदी में 100 करोड़ पार करने वाली पहली साउथ फिल्म बनी 2025 में

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने हिंदी मार्केट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सात दिनों में इसने अकेले हिंदी में 102 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस साल अभी तक कोई दूसरी साउथ फिल्म हिंदी में इतना बिजनेस नहीं कर सकी है।

सात दिनों में कुल कमाई (वर्जन वाइज):

  • हिंदी – ₹102.00 करोड़
  • कन्नड़ – ₹98.85 करोड़
  • तेलुगू – ₹60.90 करोड़
  • तमिल – ₹29.40 करोड़
  • मलयालम – ₹24.85 करोड़

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने पार किए 450 करोड़

देश में ही नहीं, विदेशों में भी इस फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड ₹450 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

  • भारत में ग्रॉस – ₹377.50 करोड़
  • ओवरसीज ग्रॉस – ₹72.50 करोड़

यह फिल्म इस साल की आखिरी उम्मीद मानी जा रही है, जो 1000 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है। जिस रफ्तार से ये कमाई कर रही है, वह लक्ष्य अब दूर नहीं लग रहा।

क्या KGF 2 को पीछे छोड़ पाएगी ‘कांतारा चैप्टर 1’?

आपको बता दें, ‘KGF Chapter 2’ कन्नड़ सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है, जिसने वर्ल्डवाइड 1215 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। सातवें दिन तक ‘KGF 2’ ने भारत में 497.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 702.20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

इस मुकाबले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ अभी पीछे है, लेकिन कन्नड़ वर्जन में यह KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। KGF 2 ने कन्नड़ में लाइफटाइम 154.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे ‘कांतारा’ जल्द पार कर सकती है। हालांकि हिंदी में KGF 2 के 435 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल होगा।

कहानी, जो दर्शकों को खींच ला रही है सिनेमाघरों तक

‘कांतारा चैप्टर 1’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव है। यह 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फिल्म की कहानी कदंब वंश और दैव कोला अनुष्ठान की जड़ों में जाती है। यह उन रहस्यमयी घटनाओं को दिखाती है जो 1970 के दशक में जंगल के बीचों-बीच घटती हैं, जहां कादुबेट्टू शिवा के पिता अचानक गायब हो जाते हैं।

ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है, बल्कि मुख्य भूमिका में भी दमदार प्रदर्शन किया है। उनके साथ फिल्म में गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

और पढ़ें: जब एक डायरेक्टर ने 50 से ज्यादा एक्टर्स को एक स्क्रीन पर उतार दिया, जानें कहानी JP Dutta की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here