आखिर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में दलित लड़की की एंट्री लोगों को क्यों नहीं आ रही पसंद? जानिए क्यों शिवानी कुमारी हो रही है ट्रोल?

Know why people are not liking the entry of a Dalit girl in Bigg Boss OTT Season 3
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है। इस सीजन को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। घर के अंदर 16 कंटेस्टेंट जा चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स तक सभी को मौका मिला है। लेकिन इस बीच एक ऐसी कंटेस्टेंट जिसे हद से ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है वो हैं गांव की दलित लड़की शिवानी कुमारी। जी हां, यूपी के औरैया जिले के अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में धमाल मचाने आई हैं। लेकिन अब लोग उनकी जाति और उनकी गरीबी को लेकर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

और पढ़ें: जानिए कौन है Big Boss OTT Season 3 की ये ‘गांव की छोरी’ शिवानी कुमारी 

मनीषा रानी से कर रहे हैं तुलना

बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री करते ही शिवानी कुमारी बुरी तरह ट्रोल हो गईं। लोगों ने उन्हें न केवल ‘क्रिंज’ कहा, बल्कि ‘मनीषा रानी की कॉपी’ भी बताया। वहीं शिवानी कुमारी को लेकर एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैंने क्या देखा? वह मनीषा से भी बड़ी किरदार बन गई है। मैं बिना वजह वड़ा पाव गर्ल को ट्रोल कर रहा था। उसकी एक्टिंग उसके सामने कुछ भी नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह मनीषा रानी से भी बड़ी क्रिंज किरदार है। इस लड़की की टीआरपी वहां से जरूर गिरेगी।” तीसरे यूजर ने लिखा, “यह किस तरह की ओवरएक्टिंग है? सीजन दर सीजन बिग बॉस की क्रिंज चीजें बढ़ती जा रही हैं। मनीषा जैसी एक और कंटेस्टेंट।”

इतना ही नहीं कई यूट्यूबर्स शिवानी को रोस्ट कर रहे हैं। यूट्यूब के मशहूर क्रिएटर लक्ष्य चौधरी ने भी शिवानी को लेकर एक पोस्ट में लिखा, “भाई ये कौन क्रिंज गंवार आ गयी, फालतू की ग्वारपंती। न देशी बोल सकती है न हिंदी, ओवरएक्टिंग क्वीन।”

shivani kumari
Source: Google

शिवानी के सपोर्ट में उतरे लोग

इन सबके बीच बहुजन समाज के लोग लगातार शिवानी का वीडियो शेयर कर रहे हैं। कमेंट्स में लोग कह रहे हैं कि एक छोटे से गांव से आई ये दलित लड़की आज बिग बॉस तक पहुंच गई है, ये दलित समाज के लिए बहुत गर्व की बात है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि बिग बॉस की शेरनी शिवानी को वोट करें। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि बिग बॉस में भी आरक्षण होना चाहिए ताकि दूसरे दलितों को भी शिवानी की तरह मौका मिले।

shivani kumari
Source: Google
shivani kumari
Source: Google

फिलहाल सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि शिवानी बिग बॉस के घर में कितना अच्छा प्रदर्शन करती हैं और दर्शकों की उनके खेल पर क्या प्रतिक्रिया होती है।

और पढ़ें:सालों बाद अमृता ने डिवोर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया तलाक के बाद कैसी थी उनकी जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here