Laapataa Ladies Controversy: किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीस’ पर लगे कॉपी करने के आरोप, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही डायरेक्टर

Laapataa Ladies Controversy Kiran Rao
source: Google

Laapataa Ladies Controversy: किरण राव की निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को 2024 की बेस्ट फिल्मों में शामिल किया गया था और इसे खूब सराहा गया था। नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता। इसके साथ ही यह फिल्म भारत की तरफ से 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजी गई थी। फिल्म की सराहना के बीच अचानक कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए हैं, जिन्होंने फिल्म निर्माता किरण राव को ट्रोल्स का निशाना बना दिया है।

और पढ़ें: Ajay Devgn Birthday: एक्शन से लेकर रोमांस तक, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कैसे लिखी अपनी सफलता की कहानी

क्या किरण राव ने ‘लापता लेडीज’ की कहानी कॉपी की? (Laapataa Ladies Controversy)

इंटरनेट पर अब एक दावा किया जा रहा है कि लापता लेडीस एक ऑरिजनल फिल्म नहीं है और किरण राव ने इसकी कहानी 2019 में आई अरबी फिल्म बुर्का सिटी से चुराई है। सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बीच समान सीन्स के कोलाज वायरल हो रहे हैं, जो दर्शाते हैं कि इन दोनों फिल्मों की थीम बहुत समान है। जहां बुर्का सिटी में दुल्हन बुर्का पहनती है, वहीं लापता लेडीस में दुल्हन को घूंघट में दिखाया गया है। दोनों ही फिल्मों में मुख्य कहानी यह है कि शादी के बाद दूल्हा अपनी पत्नी को ढूंढने निकलता है, लेकिन दुल्हन बुर्के (या घूंघट) के कारण किसी दूसरी महिला से बदल जाती है।

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग

इस वायरल वीडियो और कोलाज के बाद लोग किरण राव को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किरण ने बुर्का सिटी को घूंघट से बदल दिया, यह तो शर्मनाक है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बॉलीवुड से और क्या उम्मीद की जा सकती है? यह इंडस्ट्री चोरी पर चल रही है, हर दूसरी फिल्म की कहानी कहीं से चुराई जाती है।” कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि लापता लेडीस की पूरी कहानी बुर्का सिटी से कॉपी की गई है, बस बुर्के को घूंघट में बदल दिया गया है। रवि किशन के पुलिस स्टेशन वाले सीन को भी प्रेरित बताया गया।

क्या यह फिल्म एक शॉर्ट फिल्म का रीमेक है?

इससे पहले जब लापता लेडीस रिलीज हुई थी, तो कई लोगों ने दावा किया था कि यह शॉर्ट फिल्म घूंघट के पट खोल का अनऑफिशियल रीमेक है। इस शॉर्ट फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने भी दोनों फिल्मों के बीच समानताएं होने की बात स्वीकारी थी, हालांकि किरण राव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने महादेवन की शॉर्ट फिल्म नहीं देखी है।

किरण राव या आमिर खान प्रोडक्शन का नहीं आया कोई बयान

अब तक किरण राव या आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से लापता लेडीस पर अरबी फिल्म से कॉपी करने के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले को लेकर फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई भी स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद कई अवॉर्ड्स और सराहनाएं हासिल की हैं। विशेष रूप से आईफा अवार्ड्स 2025 में लापता लेडीस ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे और इसने अपनी छाप छोड़ने में सफलता प्राप्त की थी।

किरण राव की फिल्म लापता लेडीस को लेकर उठ रहे विवादों ने इस फिल्म की सफलता को साया जरूर डाला है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि क्या यह फिल्म सचमुच किसी और की कहानी से प्रेरित थी या फिर यह सिर्फ एक संयोग है। इस मुद्दे पर फिलहाल निर्माता और प्रोडक्शन हाउस की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने फिल्म की इमेज को प्रभावित किया है।

और पढ़ें: Bollywood News: ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ के सीक्वल की नई शुरुआत चिली में नया ट्विस्ट, संजय खंडूरी ने किया पुष्टि 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here