आमिर खान ने शुरू से आखिर तक देश की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में बनाई अपनी जगह

List of 10 highest grossing films of India
Source: Google

इस समय हीरामंडी हर किसी की जुबान पर है। हीरामंडी को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। और मिलना भी चाहिए, आखिर इस सीरीज का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने जो किया है। इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें हर चीज़ की बारीकी से जांच की गई है और उसके बाद ही इसे पूरे परफेक्शन के साथ स्क्रीन पर उतारा गया है। परफेक्शन से याद आया बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान का काम भी कुछ ऐसा ही है। वह भी अपने हर रोल को बारीकी से समझते हैं और उसके बाद स्क्रीन पर आते हैं। इस वजह से उनकी फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शाहरुख और सलमान खान जैसे दिग्गजों से आगे निकल आई हैं। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (India’s 10 highest grossing film) और जानते हैं इस लिस्ट में शाहरुख और सलमान की फिल्म किस पायदान पर है।

और पढ़ें: अमिताभ की इन 5 फिल्मों को धूल चटा चूकें हैं मिथुन चक्रवर्ती, कोई शक तो देख लें ये लिस्ट 

दंगल

सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में आमिर खान की फिल्म दंगल शामिल है। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 1924.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म का निर्देशन नितीश तिवारी ने किया था।

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने दुनियाभर में 1742.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में प्रभास के रोल को काफी पसंद किया गया और इसी फिल्म के जरिये लोगों को पता चला था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।

आरआरआर

फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में ₹1,387.26 करोड़ (US$170 मिलियन) की कमाई की। इस फिल्म का निर्देशन भी बाहुबली फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने किया था। उनके निर्देशन में बनी यह फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनकर उभरी।

केजीएफ: चैप्टर 2

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1239.92 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में साउथ एक्टर यश की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म कोरोना के बाद साल 2022 में रिलीज हुई थी।

जवान

लिस्ट में पांचवें स्थान पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आती है। पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1143 करोड़ के करीब कारोबार किया है। शाहरुख खान की इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।  वहीं OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।

पठान

इस लिस्ट में छठे नंबर पर भी शाहरुख की फिल्म आती है। साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050.3 करोड़ रुपये की कमाई की।

बजरंगी भाईजान

सातवें नंबर पर भाईजान सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान है। इस फिल्म ने 918.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म साल 2014 में आई थी।

एनिमल

इस लिस्ट में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने भी अपनी जगह बनाई है। फिल्म एनिमल ने भारत में ₹662.33 करोड़ से अधिक और विदेशों में ₹255.49 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जिससे फिल्म की दुनिया भर में कुल कमाई ₹917.82 करोड़ हो गई है।

सीक्रेट सुपरस्टार

साल 2017 में आई आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 830.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

पीके

इस लिस्ट में जहां आमिर खान की फिल्म पहले स्थान पर रही, वहीं इस लिस्ट के आखिरी पायदान पर भी आमिर खान की फिल्म पीके ने अपनी जगह बनाए हुए है। आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके ने 753.36 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची इस फिल्म को नहीं मिला था बजट, 5 लाख किसानों ने दिए थे 2-2 रुपये  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here