मधुबाला नहीं, ये एक्ट्रेस बनने वाली थी ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली! पहले इन सेलेब्स को किया गया था कास्ट

Madhubala was not the first choice for Anarkali in 'Mughal-e-Azam'
Source: Google

मुगल-ए-आजम बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। 60 के दशक की शुरुआत में रिलीज हुई इस फिल्म की चर्चा आज भी होती है। इस फिल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर जैसे बड़े स्टार कास्ट थे। इनकी शानदार एक्टिंग ने फिल्म के हर किरदार को रियल बना दिया था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को हिट बनाने वाले तीन स्टार इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। मेकर्स इस फिल्म के लिए कुछ और स्टार्स को ध्यान में रख रहे थे लेकिन किस्मत कहें या भगवान की कृपा, यह फिल्म मधुबाला, दिलीप कुमार और पृथ्वीराज कपूर की झोली में आ गिरी।

और पढ़ें: इटली घूमने गईं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी संग हुई लूटपाट, चोरों ने कार तोड़कर चुराए पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड

‘मुगल-ए-आजम’ को बनाने की तैयारी

1960 में “मुगल-ए-आज़म” रिलीज़ हुई थी। लेकिन, इस पर काम 1944 में ही शुरू हो गया था। इस फ़िल्म के लिए डीके सप्रू, चंद्र मोहन और नरगिस को कास्ट किया गया था। फ़िल्म की शूटिंग 1946 में बॉम्बे टॉकीज़ स्टूडियो में शुरू हुई थी। उस समय शिराज अली हकीम इसके निर्माता थे। हालांकि, 1947 में भारत के दो राज्यों में विभाजित होने के बाद वे पाकिस्तान चले गए। इस परिदृश्य में निर्देशक के आसिफ आर्थिक रूप से अकेले रह गए। फिर, 1949 में चंद्र मोहन का निधन हो गया।

इस तरह बदली कास्ट

चंद्र मोहन की मौत के बाद के आसिफ ने उनकी जगह पृथ्वीराज कपूर को कास्ट किया। पृथ्वीराज कपूर ने ‘मुगल-ए-आजम’ में अकबर का रोल किया था। आसिफ शुरू से ही चाहते थे कि सलीम का रोल दिलीप कुमार करें। बाद में उन्होंने सलीम के रोल के लिए दिलीप कुमार को कास्ट किया। दूसरी तरफ़, नरगिस ने इस फ़िल्म से किनारा कर लिया। अनारकली के किरदार के लिए पहले चुनी गई नरगिस ने दिलीप कुमार की वजह से फ़िल्म छोड़ दी।

 

'Mughal-e-Azam'
Source: Google

नरगिस के इस फिल्म को करने से इनकार करने के पीछे दो वजहें बताई जाती हैं। पहली वजह ये कि उन दिनों दिलीप कुमार राज कपूर के अच्छे दोस्त थे। राज कपूर और नरगिस के प्यार के चर्चे भी थे। ऐसे में नरगिस राज के दोस्त दिलीप के साथ पर्दे पर रोमांस नहीं करना चाहती थीं। दूसरी वजह ये भी बताई जाती है कि फिल्म हलचल के दौरान नरगिस की मां जद्दनबाई आसिफ और दिलीप कुमार से नाराज थीं। दरअसल, एक फ़िल्म के दौरान दोनों के बीच मतभेद हो गए थे। ऐसे में नरगिस दिलीप के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। तब मेकर्स ने अनारकली के किरदार के लिए उनकी जगह मधुबाला को ले लिया।

फिल्म ने की 10 करोड़ से ज्यादा कमाई

64 साल पहले रिलीज हुई ‘मुगल-ए-आजम’ को बनने में कई साल लग गए थे। वहीं फिल्म का बजट 1.5 करोड़ रुपए था। उस समय यह बहुत बड़ी रकम थी। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। इसने दुनियाभर में 10.8 करोड़ रुपए कमाए थे।

'Mughal-e-Azam'
Source: Google

और पढ़ें: इस तरह खत्म हुई प्रियंका और शाहरुख की लव स्टोरी, पत्नी गौरी खान ने दिया तलाक का अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here