Bigg Boss OTT 3: ‘इस रिश्ते को क्या नाम दूं’… सवालों के घेरे में अरमान मलिक और कृतिका, मीडिया ने जमकर लगाई क्लास

media slammed Armaan Malik Kritika for promoting polygamy
Source: Google

ग्रैंड फिनाले से एक हफ़्ते पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया के सदस्यों ने टॉप सात कंटेस्टेंट से सवाल पूछे। इस दौरान मीडिया ने अरमान मलिक और कृतिका मलिक की शादी को लेकर कई सवाल उठाए, जो आम लोगों के मन में लंबे समय से थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने अरमान और कृतिका पर बहुविवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जिसे सुनकर कृतिका की आंखों में आंसू आ गए।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: विशाल पांडे ने उढ़ाया एजुकेशनल बैकग्राउंड का मज़ाक तो भड़के अरमान मलिक ने कहा- इनके जैसे लोगों को तो मैं…

पत्रकारों ने अरमान और कृतिक से पूछे तीखे सवाल

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नए प्रोमो के अनुसार, मीडिया अरमान और कृतिका से उनके निजी जीवन और पायल से की गयी बेवफाई के बारे में पूछताछ की। जैसे-जैसे शो अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रतिभागियों से सीधे सवाल पूछने का मौका दिया गया, जो मुख्य रूप से अरमान और कृतिका पर केंद्रित था। खुद का बचाव करने के उनके प्रयासों के बावजूद, उन्हें कठिन सवालों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

एक पत्रकार ने कृतिका से उनकी सहेली के पति से प्यार होने को लेकर सवाल किया। जवाब में, कृतिका ने यह कहकर अपना बचाव किया, “मैं मनाती हूं मुझे प्यार हुआ, हर किसी को प्यार होता है।” एक अन्य पत्रकार ने आलोचनात्मक टिप्पणी की, “कृतिका, डायन भी साथ घर छोड़ कर वार करती है।”

अरमान पर भी हुई सवालों की बौछार

वहीं एक अन्य पत्रकार ने अरमान से पूछा, ‘इस रिश्ते को क्या नाम दूं?’ अरमान ने जवाब दिया, ‘कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनका कोई नाम भी नहीं होता।’ एक अन्य पत्रकार ने नैतिकता पर व्याख्यान देने के लिए अरमान की आलोचना की।

अरमान ने इन सभी सवालों का सामना किया और थोड़े रूखे लहजे में जवाब दिया। एक जगह उन्होंने कहा, ‘रखना तो दोनों को है ना।’ इस पर एक पत्रकार ने उन्हें सही करते हुए कहा, ‘वो आपकी पत्नी है।’ एक पत्रकार ने कृतिका मलिक की अपनी सबसे अच्छी दोस्त, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक को धोखा देने के लिए आलोचना की और कहा, ‘पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है।’

बता दें, इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। रियलिटी शो का प्रीमियर 21 जून को जियो सिनेमा पर हुआ था, जिसका फिनाले 2 अगस्त को होना था। शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के बेघर होने के बाद रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल और लवकेश कटारिया जैसे कंटेस्टेंट विनर की ट्रॉफी के लिए होड़ में रह गए हैं।

और पढ़ें: पायल मलिक का दोगलापन आया सामने, तलाक को लेकर पलटा बयान! यूजर्स बोले- हमदर्दी के लिए कर रही हैं ड्रामा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here