Mridul Tiwari Eviction: बिग बॉस 19 से मिड-वीक एविक्शन के बाद जैसे ही इंफ्लूएंसर मृदुल तिवारी अपने शहर नोएडा पहुंचे, उनके स्वागत का नज़ारा किसी फिल्म स्टार की एंट्री से कम नहीं था। सड़क पर फैन्स की भीड़, जोर-जोर से गूंजता उनका नाम और हाथों में मालाओं का ढेर हर तरफ बस मृदुल-मृदुल ही दिख रहा था। उनकी कार को चारों ओर से घेरकर फैन्स उत्साह में चिल्ला रहे थे, जबकि मृदुल भी हर किसी को हाथ जोड़कर प्यार से अभिवादन करते नज़र आए। उनके स्वागत का ये दृश्य साफ दिखा रहा है कि मृदुल के पास बेहद मजबूत फैन बेस है और शायद यही वजह है कि उनके अचानक हुए एविक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
एविक्शन पर सवाल, ऑडियंस स्पीच एडिट होने की शिकायत- Mridul Tiwari Eviction
मृदुल ने शो से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में दावा किया कि ऑडियंस के सामने दी गई उनकी स्पीच का अच्छा हिस्सा एडिट कर दिया गया और सिर्फ साधारण हिस्सा दिखाया गया। इससे फैन्स को भी लग रहा है कि मेकर्स वही दिखा रहे हैं, जो वे दिखाना चाहते हैं।
वहीं, शो में लाइव ऑडियंस के तौर पर मौजूद एक महिला ने यह कहकर नया विवाद पैदा कर दिया कि उन्हें बताया गया था कि ये वोटिंग कैप्टन्सी टास्क के लिए हो रही है, न कि एविक्शन के लिए। इस दावे ने सोशल मीडिया पर शक को और गहरा दिया है।
अभिषेक बजाज ने भी उठाए सवाल: “दूसरों को मौका मिला, हमें क्यों नहीं?”
अभिषेक बजाज, जो खुद मिड-वीक डबल एविक्शन में बाहर हुए थे, ने आवेज दरबार के साथ लाइव सेशन में कहा कि मेकर्स ने कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट जैसे कंटेस्टेंट्स को दूसरा मौका दिया, लेकिन उनकी और मृदुल की बारी आने पर सीधे एविक्शन कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर भी यही चर्चा है कि अभिषेक वो कंटेस्टेंट थे, जिन्हें सीक्रेट रूम का मौका मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बिग बॉस हाउस से बाहर ‘मिनी रीयूनियन’
वहीं, बाहर आते ही मृदुल तिवारी ने अपने करीबी कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर और आवेज दरबार के साथ मुलाकात की। शो में इनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत थी, और बाहर भी उनकी दोस्ती कायम दिखी। सभी चारों ने रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया।
मृदुल, अभिषेक, नगमा और आवेज ये सभी एक ही ग्रुप का हिस्सा थे। इस ग्रुप के बाकी सदस्य गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और अशनूर कौर अभी भी शो में बने हुए हैं।
नोएडा में चक्काजाम, मृदुल के फैंस में भारी उत्साह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मृदुल के स्वागत में उनके फैन्स ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। उनकी कार चलते-चलते रुक गई क्योंकि लोगों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। उनके गले में फूल-मालाओं की लड़ी थी और वे मुस्कुराते हुए लगातार अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आए।
उनकी इस लोकप्रियता को देखकर कई दर्शक यह मानने को तैयार नहीं हैं कि मृदुल को कम वोट मिले होंगे।
आवेज दरबार की प्रतिक्रिया, “ये बात हजम नहीं हुई”
मृदुल के एविक्शन के बाद आवेज दरबार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मृदुल को कम वोट्स आए हैं… ये बात कुछ हजम नहीं हुई। कोई ना, असली जिंदगी अब शुरू होगी।”
