Mrunal Thakur Controversy: टीवी की दुनिया से फिल्मों में आईं मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड की जानी-पहचानी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। ‘जर्सी’ और ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने के बाद उन्होंने अपनी जगह बना ली है। लेकिन इन दिनों मृणाल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले बिपाशा बसु को लेकर दिया गया बयान विवाद में आया और अब अनुष्का शर्मा को लेकर उनके एक इंटरव्यू की चर्चा ज़ोरों पर है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स का मानना है कि मृणाल ने बिना नाम लिए अनुष्का पर तंज कसा है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?
और पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा शादी में नहीं करेंगी दिखावा, चाहती हैं बस सिंपल शादी और लंबा हनीमून
आखिर मृणाल ने कहा क्या? Mrunal Thakur Controversy
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी थीं, क्योंकि उस वक्त वो खुद को तैयार महसूस नहीं कर रही थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे रिजेक्ट करने का उन्हें अफसोस है, तो उन्होंने जवाब में कहा,
“हां, बहुत सारी फिल्में थीं जो मैंने मना कीं, लेकिन मैं सच में तैयार नहीं थी। उन फिल्मों ने जिन एक्ट्रेसेस को सफलता दी, वो मेरी नहीं हो सकती थीं। अगर मैं वो फिल्म करती, तो शायद खुद को खो देती।”
Which film is Mrunal Thakur talking about?
byu/One-Collection1418 inBollyBlindsNGossip
उन्होंने आगे कहा,
“वो एक्ट्रेस अब इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन मैं आज भी लगातार काम कर रही हूं। यही मेरे लिए असली जीत है। मुझे तुरंत मिलने वाली पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए, क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है, वो जल्दी चली भी जाती है।”
बस, इतना कहना था कि सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई कि मृणाल का इशारा सीधे तौर पर अनुष्का शर्मा की ओर था, खासकर फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर।
अनुष्का शर्मा से क्या है कनेक्शन?
दरअसल, सलमान खान ने एक बार अपने शो ‘बिग बॉस’ में बताया था कि ‘सुल्तान’ के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर की पहली पसंद मृणाल ठाकुर थीं। लेकिन मेकर्स को लगा कि मृणाल उस रोल के लिए फिट नहीं हैं, इसलिए बाद में ये रोल अनुष्का शर्मा को दिया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और अनुष्का के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी।
अब मृणाल के हालिया बयान को कुछ लोग इसी संदर्भ से जोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि मृणाल अपनी बातों के ज़रिए अनुष्का को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर बवाल
मृणाल का यह वीडियो रेडिट और ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूज़र ने लिखा,
“अगर कोई अब इंडस्ट्री में काम नहीं कर रहा, तो इसका मतलब ये नहीं कि आपने उससे बेहतर कर लिया।”
दूसरे ने लिखा,
“दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को ऊंचा दिखाना ठीक नहीं है।”
कुछ लोगों ने उन्हें ‘मीन गर्ल’ और ‘एरोगेंट’ तक कह दिया। वहीं कुछ यूज़र्स का कहना है कि मृणाल को थोड़ा और ग्राउंडेड रहना चाहिए।
बिपाशा को लेकर भी हुई थीं ट्रोल
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मृणाल अपने बयानों को लेकर ट्रोल हुई हैं। इससे पहले भी उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु की बॉडी को “मैनली” कह दिया था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वो उनकी नासमझी थी और किसी को हर्ट करने की उनकी मंशा नहीं थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो…
बता दें, हाल ही में मृणाल ठाकुर ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया। इसके अलावा वो साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर भी चर्चा में रही हैं।
और पढ़ें: Janhvi Kapoor Career: 7 साल, 6 फिल्में… लेकिन अब तक नहीं चली जान्हवी की किस्मत, कब चमकेगा करियर?