‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में इस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस बार विवाद किसी कंटेस्टेंट की एंट्री या सिर्फ गाली-गलौज को लेकर नहीं है। बल्कि इस बार मामला हाथापाई के बाद थप्पड़ कांड तक पहुंच गया है। दरअसल थप्पड़ कांड हुआ अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच और इस थप्पड़ कांड की वजह बनीं कृतिका मलिक। दरअसल विशाल ने कृतिका के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो अरमान को पसंद नहीं आया और इसके बाद अरमान मलिक ने घरवालों के सामने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बीबी हाउस में तनावपूर्ण माहौल बन गया। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 3′ के घर से एक सदस्य को बेघर कर दिया गया है और एक कंटेस्टेंट को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेशन में डाल दिया गया है। अब ये सदस्य कौन है इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं।
मुनीषा खटवानी घर से बेघर हुईं ये कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट मुनीषा खटवानी हैं। मुनीषा खटवानी सना सुल्तान से पांच वोटों से हार गईं क्योंकि घरवालों ने सना को बचाने का फैसला किया। टैरो कार्ड रीडर को अरमान मलिक, विशाल पांडे, साई केतन राव, दीपक चौरसिया, मुनीषा खटवानी, रणवीर शौरी और सना सुल्तान के साथ नॉमिनेट किया गया था।
View this post on Instagram
अरमान मलिक हुआ पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट
थप्पड़ मारने की घटना की बात करें तो विशाल पांडे को थप्पड़ मारने और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के नियमों का उल्लंघन करने के लिए अरमान मलिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेशन में रखा जाएगा, यानी हर वक्त खतरे की घंटी लटकी रहेगी। यह फैसला बिग बॉस ने सजा के तौर पर लिया है।
View this post on Instagram
ये है पूरा मामला
ये पूरा वाकया वीकेंड का वार एपिसोड में पायल मलिक के गेस्ट बनकर आने के बाद हुआ। पायल ने मंच से विशाल पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने लव कटारिया के साथ विशाल की सीक्रेट बातचीत का खुलासा किया, जिसमें विशाल कह रहे थे कि उन्हें कृतिका पसंद है। जैसे ही ये बात सामने आई विशाल ने सफाई देनी शुरू कर दी और कहा कि उनकी नियत गलत नहीं थी। इस पर पायल ने साफ कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो वो ये नहीं कहते कि वो गिल्टी हैं। जैसे ही ये मामला सामने आया अरमान मलिक का खून खौल उठा। लव कटारिया के सामने विशाल से बातचीत के बीच अरमान मलिक ने विशाल को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर तक तो विशाल को समझ ही नहीं आया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ।
View this post on Instagram
इसके बाद ही अनिल कपूर ने घरवालों से इस घटना के बारे में बात की। ज़्यादातर घरवालों ने अरमान का साथ दिया लेकिन नैज़ी अकेले ऐसे शख्स थे जिन्होंने इस घटना को गलत बताया और कहा कि किसी भी हालत में हाथ नहीं उठाना चाहिए, ये नियमों के खिलाफ है। अरमान को घरवालों का साथ मिलने के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर तो नहीं किया लेकिन पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया।









