‘वो सुसाइड कर लेते …’, ऋषि ने बेटी रिद्धिमा को नहीं बनने दिया था एक्ट्रेस, नीतू कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

Riddhima Kapoor lifestyle: बॉलीवुड का प्रतिष्ठित कपूर परिवार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और प्रभावशाली परिवार माना जाता है। यह परिवार बॉलीवुड की शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। इस परिवार की कई पीढ़ियों ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है लेकिन जब भी कपूर परिवार की बात आती है तो इसमें ज्यादातर सुपरस्टार राज कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर जैसे पुरुष ही शामिल होते हैं। जब इस परिवार की महिलाओं की बात आती है तो करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम ही दिमाग में आता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि कपूर परिवार में सिर्फ करिश्मा और करीना ही हैं, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर जैसी और भी कपूर बेटियां हैं लेकिन इनका नाम हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। और इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है।

और पढ़ें: Sahara Movie: 1200 करोड़ का घाटा! सहारा फिल्म ने डुबो दी थी निर्माताओं की नैया

दरअसल कपूर खानदान में एक अनकही परंपरा भी है कि परिवार की बेटियां और बहुएं एक्टिंग के क्षेत्र में कदम नहीं रखतीं। इस परंपरा की एक झलक ऋषि कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के मामले में भी देखने को मिली।

ऋषि कपूर का फैसला और नीतू कपूर का खुलासा

अपनी बेबाक और स्पष्टवादी स्वभाव के लिए मशहूर ऋषि कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को कभी एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत नहीं दी। इन दिनों रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives) में नजर आ रही हैं। इस शो से रिद्धिमा ने डेब्यू किया था। इस रियलिटी शो में उनकी मां ने खुलासा किया कि रिद्धिमा को हमेशा से पता था कि अगर वह अपने पिता के सामने एक्ट्रेस बनने का आइडिया रखेंगी तो वह नाराज हो जाएंगे और यह बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी, जिस वजह से वह एक्टिंग से दूर हो गईं।

Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

पिता के डर से नहीं बनीं एक्ट्रेस

ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी, ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में नीतू ने खुलासा किया, ‘रिद्धिमा यह जानते हुए बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता को बताया कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वो खुदको मार डालेंगे।’

नीतू ने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि रिद्धिमा ने अपने पिता की आपत्तियों के कारण कभी अभिनय में कोई रुचि नहीं दिखाई और हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं। यहां तक कि ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। कपूर खानदान की ज्यादातर महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं।

रिद्धिमा का करियर और जीवन- Riddhima Kapoor lifestyle

रिद्धिमा कपूर ने अपने पिता के फैसले का सम्मान किया और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। वह आज एक सफल फैशन डिजाइनर हैं और अपने परिवार के साथ एक शांत और खुशहाल जीवन जी रही हैं।

Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

करिश्मा और करीना को मिला मां का सपोर्ट

कपूर खानदान में यह देखा गया है कि जहां राज कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर जैसे पुरुष सदस्य कई पीढ़ियों से फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं परिवार की बेटियों को अभिनय से दूर रखा गया है। हालांकि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस परंपरा को तोड़ते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और सफल करियर बनाया। इसका श्रेय उनकी मां बबीता को जाता है, जिन्होंने अपनी बेटियों के फैसले का समर्थन किया। लेकिन यह भी देखा गया कि करिश्मा और करीना के फिल्मी करियर के फैसले ने परिवार के अन्य सदस्यों में नाराजगी पैदा की थी। हालांकि समय के साथ सभी ने करिश्मा और करीना के हुनर को पहचान और उनके फैसले की कदर की।

और पढ़ें: Sharda Sinha On Ventilator: वेंटिलेटर पर लोक गायिका शारदा सिन्हा, हालत गंभीर, जानें बिहार की स्‍वर कोकिला की कितनी है नेटवर्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here