ओम पुरी की इस पंजाबी फिल्म ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड्स

Om Puri Punjabi film Chaar Sahibzaade
Source- Google

बॉलीवुड में जहाँ आए दिन एक नयी फिल्म की चर्चा होती हैं तो वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री भी है जहाँ पर कई सारी पंजाबी मूवी बनती है और रिलीज़ होती है. आज के समय में पंजाबी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक नया क्रेज है और इस वजह से लोग पंजाबी फिल्म भी देखना खूब पसंद करते हैं पर पंजाबी फिल्म कभी भी 100 करोड़ नहीं कमा पाई है लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी की एक पंजाबी फिल्म ने 72 करोड़ की कमाई की थी और आज तक इतनी कमाई किसी पंजाबी फिल्म ने नहीं की है.

Also Read- बॉलीवुड में आने से पहले संघर्ष भरी थी इन 5 एक्टर्स की जिंदगी. 

कमाई के मामले सबसे आगे रही ये पंजाबी एनीमेटेडे फिल्म

दरअसल, पंजाबी फिल्म की जहाँ स्टोरी अच्छी होती है तो कुछ फिल्मों में गाने भी बेहतरीन होते हैं जिसकी वजह से फिल्म हिट तो हो जाती है लेकिन कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ जाती है. वहीं ओम पूरी की पंजाबी एनीमेटेडे ड्रामा फिल्म कहानी नयी नहीं थी लेकिन इसके बाद भी इस पंजाबी एनीमेटेडे ड्रामा फिल्म कमाई के मामले सबसे आगे रही.

Om Puri Punjabi film Chaar Sahibzaade
Source-Google

ओम पूरी की पंजाबी एनीमेटेडे ड्रामा फिल्म का नाम ‘चार साहिबजादे’ था और ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म है ये एक 3डी एनिमेटिड फिल्म थी जिसमें सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह के बलिदान के बारे में दिखाया गया है और इस फिल्म में ओम पुरी ने अपनी आवाज़ दी थी. वहीं ये फिल्म डायरेक्टर हैरी बावेजा और पम्मी बावेजा के प्रोडक्शन में बनी और इस एनीमेटेडे ड्रामा फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए था.

4 साल में बनी ये फिल्म 

इस फिल्म की कहानी फिल्म तुर्कों व मुग़लों द्वारा भारत पर हमलों से शुरु होती है और गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चारों पुत्रों के बलिदान पर खत्म होती है. ये फिल्म बनने में लगभग 4 साल लगे. इस फिल्म को बनाने में सबसे बड़ी परेशानी सिख धर्म में गुरुओं की एक्टिंग करन व उन्हें एनिमेटिड रूप में प्रदर्शित करने की मनाही है. जिसकी वजह से गुरु के स्थिर चित्रों का ही इस्तेमाल करके इस फिल्म को बनाया गया साथ ही बाकी पात्रों के लिए भी आवाज़ देने वाले कलाकारों के नाम गुप्त रखा गया. इसी के साथ इस फिल्म में चार साहिबज़ादे गीत सुखविंदर की आवाज़ में है साथ ही अन्य कलाकरों ने इस फिल्म के बाकि गाने गाये.

फिल्म ने की 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

वहीं इस फिल्म का निर्मान पंजाबी व हिंदी में किया गया तथा इसे अमेरिकन अंग्रेजी में डब भी किया गया. फिल्म में एनिमेशन का कार्य आईरियल्टीज़ द्वारा किया गया और इसके ट्रेलर का विमोचन मुंबई में किया गया जिसके बाद फिल्म बड़े परदे पर रिलीज़ हुई. वहीं 20 करोड़ रुपए में बनी इस एनीमेटेडे ड्रामा फिल्म ने वर्ल्डवाइड 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

Also Read- 5 रुपये की मजदूरी करने वाले ‘द ग्रेट खली’ की ऐसे बदली किस्मत, जानिए उनके संघर्ष की कहानी. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here