Pati Patni Aur Woh 2: आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह फिल्म का ट्रेलर या कोई गाना नहीं, बल्कि शूटिंग सेट पर हुआ एक चौंकाने वाला हमला है। फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रयागराज में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ स्थानीय लोगों ने अचानक फिल्म के क्रू मेंबर्स पर हमला कर दिया। इस हमले की वजह से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
और पढ़ें: Janhvi Kapoor Career: 7 साल, 6 फिल्में… लेकिन अब तक नहीं चली जान्हवी की किस्मत, कब चमकेगा करियर?
शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला- Pati Patni Aur Woh 2
घटना 27 अगस्त की है जब प्रयागराज के थॉर्नहिल रोड पर ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के प्रोडक्शन हेड जोहेब सोलापुरवाला पर तीन लोगों ने अचानक हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जोहेब को घेरकर पीटा गया, जिससे सेट पर मौजूद टीम में हड़कंप मच गया। इस हमले के बाद शूटिंग तुरंत रोक दी गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई की। BR चोपड़ा फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने 28 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मेराज अली को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने जानकारी दी कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे क्रू मेंबर को घेरकर पीटा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद फिल्म यूनिट और पुलिस प्रशासन की गंभीरता और बढ़ गई है।
Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
Wifey Patni Sara Angry with Her in Pati Patni aur wo 2 Shooting
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip
AICWA ने जताई नाराजगी, सरकार पर उठाए सवाल
इस घटना के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने कड़ा रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी करते हुए यूपी की कानून-व्यवस्था और फिल्म यूनिट की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
PRESS STATEMENT
Date: 29th August 2025
Issued by: All Indian Cine Workers Association (AICWA)
During the shooting of the film “Pati Patni Aur Woh 2” in Prayagraj, Uttar Pradesh, a shocking incident occurred in broad daylight where local goons attacked members of the film crew… pic.twitter.com/6nuDyBHvWn
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) August 29, 2025
AICWA ने लिखा, “दिनदहाड़े प्रयागराज में फिल्म क्रू पर हमला होना बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय घटना है। ऐसे असामाजिक तत्वों का इस तरह खुलेआम हमला करना न केवल फिल्म जगत के लिए खतरा है, बल्कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को भी कठघरे में खड़ा करता है। कलाकार और तकनीशियन पूरी तैयारी के साथ अपना काम कर रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हमले ने सभी को डरा दिया है।”
फिल्म यूनिट में डर का माहौल
हमले के बाद फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर्स में डर का माहौल है। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि घटना पूरी तरह से सुनियोजित लग रही थी। AICWA ने भी अपने बयान में यही दोहराया कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं, तो निर्माता-निर्देशक उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से कतराने लगेंगे।
AICWA ने सवाल उठाया, “अगर सरकार कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकती, तो फिर नोएडा फिल्म सिटी को शूटिंग हब बनाने के प्रयासों का क्या औचित्य है?” उन्होंने आगे कहा कि जब तक सरकार शूटिंग लोकेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक फिल्म इंडस्ट्री राज्य में काम करने से झिझक सकती है।
बॉलीवुड सितारों के सामने हुई घटना
गौर करने वाली बात ये है कि जब ये हमला हुआ, उस समय सेट पर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान भी मौजूद थे। ऐसी हाई-प्रोफाइल फिल्म की शूटिंग के दौरान अगर सुरक्षा में चूक हो सकती है, तो छोटे प्रोजेक्ट्स के साथ क्या होगा? यही वजह है कि ये घटना न सिर्फ इंडस्ट्री में, बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है।
और पढ़ें: Saif Ali Khan Films: फ्लॉप होकर भी छा गए सैफ! इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बटोरी मोटी रकम