Pawan Singh controversy: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह(pawan Singh) एक ऐसे कलाकार है जिनकी जिंदगी का शायद ही कोई साल होगा, जो बिना किसी विवादों के गुजर गया हो। कभी अपनी शादी को लेकर, तो कभी तलाक को लेकर, कभी को-एक्टर्स के साथ कंट्रोवर्सीज को लेकर तो कभी राजीनीति को लेकर…किसी न किसी कारण वो सुर्खियों में आ ही जाते है। हालांकि तमाम विवादों और कंट्रोवर्सीज के बावजूद भी उनके चाहनेवालो की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। फैंस उनके बारे में कुछ गलत सुनना तक नहीं चाहते, भगवान मानकर पूजते है, लेकिन अब एक बार फिर से पवन सिंह पर एक संगीन आरोप लग गया है और इस बार ये आरोप लगा है किसी भोजपुरी एक्ट्रेस के बजाये हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम अंजली राघव(anjali Raghav) ने। जिसका कारण अब पवन सिंह के साथ अंजली राघव भी छा गई है सुर्खियों। आइये जानते है कि आखिर ऐसा कौन सा आरोप लगाया है अंजली राघव ने पवन सिंह पर और क्या है इन आरोपो के पीछे की सच्चाई, जिसे खुद अंजली राघव ने शोसल मीडिया पर आ कर रोते रोते बताई है। क्या है ये विवाद..जानेंगे सब कुछ इस रिपोर्ट में।
क्या है विवाद
दरअसल हरियाणवी एंटरटेंनमेंट का एक जाना माना नाम अंजली राघव ने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अंजली को बिना परमिशन के गलत तरीके से छुआ था। ये हरकत उन्होंने लखनऊ में उनके आने वाले एलबम के प्रोमोशन के लिए हुए सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की थी, जब उन्होंने स्टेज पर सरेआम अंजलि राघव की कमर को छुआ था। अंजली को पवन सिंह की ये हरकत बेहद खराब लगी थी और उनकी आंखो में आंसू आ गए थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस दो अलग अलग हिस्सों में बंट गए है, एक तरफ लोग पवन सिंह को उनकी हरकत के लिए ट्रोल कर रहे है तो वहीं कुछ लोग अंजलि राघव को ही गलत ठहराने पर लगे है। लोग सीधा अंजलि को चरित्रहीन कह रहे है क्योंकि वीडियो में जब पवन सिंह उनकी कमर पर टच कर रहे थे तो उन्हें रोकने के बजाये वो हंस रही थी। तो फिऱ अब वो दिखावा क्यों कर रही है।
और पढ़ेः Big Boss 19: पहले दिन से शुरू हुआ ड्रामा – अमाल मलिक का इमोशनल कन्फेशन और पहला एलिमिनेशन ट्विस्ट.
अंजली ने बताई सच्चाई
लोगों की प्रतिक्रिया देखकर अंजली ने खुद अपनी सफाई दी है। उन्होंने शोसल मीडिया पर खुद आकर इस इवेंट की सच्चाई बताई है। अंजली ने कहा कि पवन सिंह बहुत घटिया इंसान है। वो हमेशा के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही है। अंजली ने खुलासा किया कि उन्हें पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी गाने सईयां सेवा करे’ में काम करने के लिए ऑफर आया था। अंजली पहले से ही भोजपुरी इडस्ट्री की बदनामी के वाकिफ है, इसलिए उन्होंने सब कुछ पहली क्लियर किया था कि वो कोई भी इस तरह के ऐसे कपड़े नहीं पहनेंगी जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हो या फिर इस तरह से सीन्स नहीं करेंगी। अंजली ने बताया कि पूरा गाना शूट हो गया और मुझे काम करने मे कोई परेशानी नहीं हुई। जिससे मुझे थोड़ा विश्वास होने लगा लेकिन लखनऊ में हुए इवेंट में जो कुछ भी हुई उसने मुझे झकझोर दिया। मैंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने का फैसला लिया है।
क्या किया पवन सिंह ने
अंजली ने बताया कि पवन सिंह मेरे करीब खड़े थे, उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे कपडों पर कुछ लगा है। मैंने सोचा कि मैंने नई साड़ी पहनी है तो हो सकता है कि टैग रह गया हो, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था, उन्होंने मेरी कमर को छुआ और हंसने लगे। मुझे बहुत बुरा लगा, मैं काफी असहज हो गई थी, मेरी आंखो में आंसू आ गए थे, लेकिन मैं चुप थी क्योंकि पवन सिंह का पीआर बहुत स्ट्रोंग है, उल्टा ऐसा खेल खेला जाता जिससे मुझे ही दोषी बना दिया जाता, लेकिन मेरी चुप्पी के बाद भी मुझे की चरित्रहीन साबित किया जा रहा है। पवन सिंह बहुत घटिया आदमी है। हालांकि अंजली के पोस्ट के बाद यूजर्स पवन सिंह को काफी ट्रोल करने लगे है। तो वहीं कुछ लोग इसे अंजली का पब्लिसिटी स्टंट कह रहे है।
कौन है अंजली राघव Who is Anjali raghav?
06 जून 1992 को दिल्ली में जन्मी अंजली राघव फारूखाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उन्होंने हरियाणा के नाजिया खेरा में स्कूलिंग की और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से कॉलेज पूरा किया था। पढ़ाई पूरी करके डांस और एक्टिंग के शौक को पूरा करने के लिए हरियाणवी मनोरंजन जगत को चुना। अगर आप अंजली को नहीं पहचान पा रहे है तो हम आपको बता कि सुपरहिट हरियाणीवी सोंग हाय रे मेरी मोटो में अंजली ने काम किया था, जिससे वो काफी फेमस हुई थी, इसके अलावा अंजली कलर्स चैनल के शो कैरी रिश्ता खट्टा मीठा में भी काम किया है। हरियाणवी भाषा के अलावा उन्होंने पंजाबी, भोजपुरी, हिमाचली भाषा के एलबम में भी काम किया है। वहीं टीवी शो की बात करें तो कैरी के अलावा उन्होंने कलर्स चैनस के स्वर्ण घर में काम किया था। अंजली राघव के इंस्टाग्राम पर 1.8 मीलियन फॉलोवर्स है।
आया पवन सिंह का रिएक्शन pawan singh apology
अंजली राघव के लाइव आकर आरोप लगाये जाने के बाद पवन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने शोसल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होने अंजली ने माफी मांगते हुए कहा कि वो काफी बिजी थे इसलिए उनका लाइव नहीं देख पाये, अंजली जी को अगर उनकी कोई हरकत बुरी लगी तो वो माफी चाहते है। लेकिन उनका इंटेंशन गलत नहीं था। इसी के साथ उन्होंने एक हाथ जोड़ कर एक पिक्चर शेर किया और एक कैप्शन लिखा है- एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।” पवन सिंह की माफी के बाद अब क्या कहती है अंजली ये भी देखने वाली बात होगी। वे हम अपने दर्शकों से पूछना चाहते है कि क्या आपको भी लगता है कि ये केवल अंजली का पब्लिटीसिटी स्टंट है।