विद्या बालन को ‘पनौती’ मानने लगे थे लोग, कई फिल्मों से निकाली गईं बाहर

Vidhya Balan, Bollywood Actress Vidhya
Source: Google

Vidya Balan Dark Phase of Career-  बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया हैं. लेकिन कुछ समय से वो फिल्मो से दूर थी वही अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ वापसी की है. फिल्म में विद्या की एक्टिंग कमाल की हैं. लेकिल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने अपने करियर के डार्क फ्रेज के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि एक फिल्म में कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें पनौती तक बुलाने लगे थे.

फिल्म की शूटिंग में हो गया था कांड

हाल ही, में एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से फिल्मो में कमबैक किया हैं. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज़ हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. वही फिल्म प्रमोशन के दौरान विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका शुरुआत कैसी रही थी. ‘वो वक्त करियर के शुरुआती दौर का था. उस वक्त बहुत रिजेक्शन हो रहे थे और मुझे ब्रेक नहीं मिला था. मैंने एक मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म बीच में बंद पड़ गई. फिर उन्होंने कहा कि ये लड़की पनौती है. जब से वो इस फिल्म से जुड़ी तब से फिल्म में परेशानियां शुरू हुई और अब ये मूवी बंद ही हो गई.

आगे बात करते हुए विद्या ने बताया कि बहुत सारी फिल्मों से मैं इस वजह से निकाली गई.’ एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. विद्या ने कहा कि ‘इसका मेरे ऊपर काफी खराब असर पड़ा. यहां तकि मैं भी मानने लगी थी कि कहीं सच में मैं पनौती तो नहीं हूं. फिर आपको लगता है कि आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा. में डिप्रेशन में भी चले गयी थी. ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल वक्त था.’

आगे पढ़े : छोटे कद के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, ऐसे बदला लोगों का नजरिया, जानिए पंजाब के पठानकोट के दिलप्रीत सिंह की कहानी.

विद्या बालन की डेब्यू फिल्म

विद्या ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान साल 2005 में आई फिल्म “परिणीता” से बनाई जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वही विद्या ने फिल्म “भूल भुलैया,” “कहानी,” “डर्टी पिक्चर,” और “तुम्हारी सुलु” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग  की खास बात यह है कि वे विविध प्रकार के किरदार निभाने में सक्षम हैं और हमेशा अपने काम के प्रति समर्पित रहती हैं.

इसके अलवा उन्हें कई बड़े पुरस्कार मिले हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. विद्या बालन महिलाओं के अधिकारों और समानता के प्रति भी सक्रिय रूप से आवाज उठाती हैं. उनका करियर न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि समाज में उनके योगदान के लिए भी सराहा जाता है.

वर्कफ्रंट और विद्या बालन 

अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो इन दिनों फिल्म “भूल भुलैया 3” में नजर आ रही हैं. इससे पहले विद्या ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. इसके अलवा उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट भी हैं.

आगे पढ़े : ‘वो सुसाइड कर लेते …’, ऋषि ने बेटी रिद्धिमा को नहीं बनने दिया था एक्ट्रेस, नीतू कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here