Punjab Floods: इन दिनों पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है। ब्यास, सतलुज, रावी और घग्गर जैसी नदियों का पानी उफान पर है, और इसका असर राज्य के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में साफ देखा जा सकता है। सड़कों पर पानी भर गया है, खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो गई हैं और हजारों लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं। हालात ऐसे हैं कि कई जगहों पर नाव से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है।
इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं, वहीं फिल्म, खेल और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे भी दिल खोलकर मदद के लिए सामने आए हैं। कोई करोड़ों की आर्थिक मदद कर रहा है, तो कोई गांव-गांव जाकर राहत पहुंचा रहा है।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, क्रिकेटर हरभजन सिंह, सिंगर दिलजीत दोसांझ, एक्टर एमी विर्क, और समाजसेवी अभिनेता सोनू सूद, ये वो नाम हैं जो न सिर्फ बड़े पर्दे पर हीरो हैं, बल्कि अब ज़मीन पर भी पंजाब के रियल हीरोज़ बनकर उभरे हैं।
अक्षय कुमार ने दिए 5 करोड़, कहा – ये सेवा है | Punjab Floods
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस आपदा में सबसे बड़ा योगदान देते हुए 5 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने इस मदद को ‘दान’ नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी बताया। अक्षय का कहना है कि जब लोग तकलीफ में हों, तो चुप बैठना मुमकिन नहीं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं इस योगदान को सेवा मानता हूं। संकट की इस घड़ी में अपने राज्य के लोगों की मदद करके मैं खुद को धन्य मानता हूं। मेरी प्रार्थनाएं पंजाब के लोगों के साथ हैं।”
हरभजन सिंह ने दी 10 नावें, खुद कर रहे निगरानी
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस मुश्किल वक्त में ना सिर्फ आर्थिक सहायता दी है, बल्कि 10 नावें दान करके बचाव कार्यों में तेजी लाने का संकल्प लिया है। उन्होंने खुद प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों का जायजा लिया।
हरभजन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “सरकार, संगठनों और आम जनता को मिलकर काम करने की ज़रूरत है। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि पंजाब की इस आपदा में और मदद दी जाए।”
एमी विर्क बना रहे 200 घर, फिल्म की रिलीज टाली
पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 200 घर बनाने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म “निक्का जैलदार 4” की रिलीज भी स्थगित कर दी है ताकि फोकस राहत कार्यों पर बना रहे।
दिलजीत दोसांझ ने गोद लिए 10 गांव
दिलजीत दोसांझ ने इस आपदा को सिर्फ एक अस्थायी संकट न मानते हुए, दीर्घकालिक समाधान की दिशा में कदम उठाया है। उन्होंने माझा क्षेत्र के 10 गांवों को गोद लिया है, जहां उनकी टीम सोलर एनर्जी, राशन और मेडिकल सपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया करा रही है।
उनकी मैनेजर सोनालीका की अगुआई में यह पूरा अभियान चल रहा है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक सस्टेनेबल डेवलपमेंट मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
सोनू सूद ने कहा – पंजाब मेरी आत्मा है
सोनू सूद, जिन्हें लोग लॉकडाउन में मसीहा कहने लगे थे, उन्होंने इस बार भी पीछे हटने का नाम नहीं लिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा, “पंजाब मेरी आत्मा है। चाहे कुछ भी हो जाए, हम पंजाबी हैं, पीछे नहीं हटते।”
उनकी बहन मालविका सूद पंजाब में ग्राउंड लेवल पर राहत सामग्री का वितरण कर रही हैं।