Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े प्यार और धूमधाम से मनाया जा रहा है। मिठाइयों की खुशबू, राखियों की रंगत और रिश्तों की गहराई इस दिन को खास बना देती है। भाई-बहन का ये रिश्ता सिर्फ खून का नहीं होता, ये भरोसे, भावनाओं और नटखट नोक-झोंक का खूबसूरत मेल होता है। जहां आम लोगों के लिए ये दिन खास होता है, वहीं बॉलीवुड के भाई-बहनों के रिश्ते भी कुछ कम इमोशनल नहीं होते। लेकिन आज हम बात उन स्टार्स की नहीं कर रहे जो हर वक्त कैमरे के सामने रहते हैं, बल्कि उन भाई-बहनों की बात कर रहे हैं जो बॉलीवुड से तो जुड़े हैं लेकिन लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। फिर चाहे वजह निजी हो या प्रोफेशनल, इनका बंधन बेहद खास है।
सैफ अली खान और सबा अली खान- Raksha Bandhan 2025
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को कौन नहीं जानता। उनकी दो बहनें हैं – सोहा और सबा अली खान। जहां सोहा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं और पब्लिक फिगर हैं, वहीं सबा अली खान ने लाइमलाइट से हमेशा दूरी बनाए रखी है। वो पेशे से ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और एक प्राइवेट लेकिन लग्जरी लाइफ जीती हैं। सबा सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव रहती हैं लेकिन फैमिली इवेंट्स में उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस होती है।
शाहरुख खान और शहनाज
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ज़िंदगी में उनकी बहन शहनाज का एक खास स्थान है। बहुत कम लोग जानते हैं कि शहनाज एक बेहद निजी जिंदगी जीती हैं और कैमरों से दूर रहना पसंद करती हैं। 1960 में जब उनके माता-पिता का देहांत हुआ था, तब शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं। उस वक्त शाहरुख ने सिर्फ एक भाई नहीं, बल्कि एक अभिभावक बनकर उनका साथ दिया। आज भी शाहरुख अपनी बहन का हर तरह से ख्याल रखते हैं।
अक्षय कुमार और अल्का भाटिया
अक्षय कुमार की बहन अल्का भाटिया बॉलीवुड में फिल्म प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने फगली और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्में बनाई हैं, लेकिन मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। अल्का एक मजबूत और शांत स्वभाव की महिला हैं, और अक्षय खुद मानते हैं कि उनकी बहन उनका सबसे बड़ा इमोशनल सपोर्ट हैं। त्योहारों और फैमिली फंक्शन में दोनों की बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है।
अजय देवगन की बहनें – नीलम और कविता
अजय देवगन की दो बहनें हैं, नीलम और कविता, जो ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर हैं। ये दोनों अपनी फैमिली और निजी जिंदगी को तवज्जो देती हैं। हालांकि देवगन परिवार में होने वाले हर कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी रहती है। अजय और काजोल के साथ उनका रिश्ता बेहद करीबी है, जो इस बात का सबूत है कि स्टारडम से ऊपर रिश्ते होते हैं।
दीपिका पादुकोण और अनीषा पादुकोण
दीपिका जहां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं उनकी छोटी बहन अनीषा पेशे से गोल्फर हैं और ‘Live Love Laugh Foundation’ की CEO भी हैं। अनीषा ने हमेशा खुद को कैमरों से दूर रखा है और एक शांत, फोकस्ड और आत्मनिर्भर जिंदगी जीती हैं। दीपिका कई बार बता चुकी हैं कि उनकी बहन उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम हैं।
कार्तिक आर्यन और कृतिका
यंग स्टार कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका डॉक्टर हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ मस्ती भरे वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं। उनके बीच का रिश्ता दोस्ती और प्यार का एक प्यारा मिश्रण है।
दिशा पटानी की बहन खुशबू
खुशबू पटानी ने एक समय भारतीय सेना में मेजर के तौर पर काम किया है और अब फिटनेस कोच और उद्यमी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं लेकिन अपने काम और अनुशासन के लिए जानी जाती हैं।
कियारा आडवाणी और मिशाल
कियारा जहां फिल्म ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं, वहीं उनके छोटे भाई मिशाल म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं। 2022 में उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला गाना “नो माई नेम” रिलीज़ किया था। वो रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं और कैमरे से दूरी बनाए रखते हैं।
रणवीर सिंह और रितिका भवनानी
रणवीर सिंह भले ही अपने एनर्जी और दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी बहन रितिका भवनानी एकदम उलट हैं। रितिका लाइमलाइट से बहुत दूर रहती हैं। उन्हें पब्लिक अपीयरेंस पसंद नहीं है, और वो अपने सुकून भरे जीवन में ही खुश रहती हैं। हालांकि रणवीर अपनी बहन से बेहद करीब हैं। रक्षाबंधन हो या बर्थडे, रणवीर हमेशा रितिका के साथ अपने बॉन्ड को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं। रितिका एक पशु-प्रेमी हैं और उनकी सादगी, रणवीर की शोहरत से भी अलग एक खास पहचान बनाती है।
प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा लाइमलाइट से दूर रहकर अपने पैशन को जी रहे हैं। सिद्धार्थ एक पेशेवर शेफ हैं और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई लंदन से की है। इसके अलावा, उन्होंने म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन में भी रुचि ली है। प्रियंका और सिद्धार्थ के बीच का रिश्ता बेहद मजबूत है। दोनों कई इंटरव्यू में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान जाहिर कर चुके हैं। सिद्धार्थ भले ही बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बने, लेकिन बहन के लिए उनका सपोर्ट हमेशा अडिग रहा है।
ऐश्वर्या राय और आदित्य राय
मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के भाई आदित्य राय एकदम लो-प्रोफाइल इंसान हैं। वो इंडियन मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं और फिल्मों से दूर अपने प्रोफेशनल और फैमिली लाइफ में बिजी रहते हैं। आदित्य ने एक फिल्म दिल का रिश्ता को प्रोड्यूस भी किया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। ऐश्वर्या कई बार बता चुकी हैं कि उनका भाई हमेशा उनकी प्रेरणा और सहारा रहा है।
सनी देओल और उनकी बहनें अजीता व विजेता देओल
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी दो बहनें भी हैं अजीता और विजेता देओल। ये दोनों बहनें हमेशा मीडिया और शोहरत से दूर रही हैं। वो सोशल मीडिया पर भी कम ही नजर आती हैं, लेकिन फैमिली इवेंट्स में उनकी मौजूदगी दिखती है। देओल परिवार के बीच इन बहनों का एक खास स्थान है। सनी और बॉबी, दोनों अपने परिवार से बेहद जुड़े हुए हैं और बहनों के साथ उनका रिश्ता भी बेहद भावनात्मक और करीबी है।