Ranveer Singh Movie Dhurandhar: ‘धुरंधर’ हिट, फिर भी रेस में पीछे रणवीर! 100 करोड़ क्लब में इन 4 सुपरस्टार्स का दबदबा

Ranveer Singh Movie Dhurandhar
Source- Google

Ranveer Singh Movie Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान तक में अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है कि हर दिन नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसकी कमाई के आंकड़े लगातार चौंका रहे हैं।

और पढ़ें: Dhurandhar Real story: कराची के लियारी की हकीकत धुरंधर की असल कहानी से कहीं ज्यादा खूनी और सिहराने वाली है

पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री (Ranveer Singh Movie Dhurandhar)

खबरों की मानें तो, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के महज तीसरे दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई। सिर्फ एक हफ्ते के अंदर इसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म को मिला पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है।

दूसरे हफ्ते में भी कमाई का जबरदस्त उछाल

अक्सर देखा जाता है कि दूसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई धीमी पड़ जाती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को पूरी तरह तोड़ दिया। दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं, दूसरे सोमवार को भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया।

11वें दिन बनाया नया रिकॉर्ड

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 29 करोड़ रुपये की कमाई की। खास बात यह है कि यह आंकड़ा फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से भी ज्यादा है, जो पहले दिन 28 करोड़ रुपये था। आमतौर पर वीकडे में इतनी बड़ी कमाई किसी भी फिल्म के लिए आसान नहीं होती, लेकिन हाउसफुल शोज़ और मिडनाइट शोज़ की बढ़ती संख्या ने साफ कर दिया है कि दर्शकों का क्रेज अभी भी बरकरार है।

अब तक कितनी हुई कुल कमाई?

11 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 379.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ट्रेड जानकारों की मानें तो फिल्म जल्द ही भारत में 400 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 544 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

रणवीर सिंह के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड

‘धुरंधर’ के 100 करोड़ क्लब में पहुंचते ही रणवीर सिंह के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। अब वह सबसे ज्यादा 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के मामले में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रणवीर और ऋतिक रोशन दोनों के खाते में अब 8-8 फिल्में हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। हालांकि 100 करोड़ की लिस्ट में रणवीर अभी भी चार बड़े सुपरस्टार्स से पीछे हैं।

सबसे आगे अक्षय कुमार

अगर बात करें 100 करोड़ क्लब के किंग की, तो यह ताज अब भी अक्षय कुमार के सिर सजा हुआ है। ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अक्षय ने अपने करीब 34 साल लंबे करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अब तक उनके नाम 19 ऐसी फिल्में दर्ज हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। इतनी बड़ी संख्या आज भी उन्हें इस लिस्ट में सबसे ऊपर बनाए हुए है।

सलमान खान का दमदार रिकॉर्ड

इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान। 1988 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान ने अब तक 18 बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ उनकी 18वीं 100 करोड़ी फिल्म बनी, जिसने उनके स्टारडम को एक बार फिर साबित कर दिया।

अजय देवगन

तीसरे स्थान पर हैं बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन। साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू करने वाले अजय देवगन ने अपने 34 साल के करियर में 16 फिल्मों को 100 करोड़ क्लब तक पहुंचाया है। उनकी फिल्मों की खासियत यह रही है कि वे हर तरह के दर्शकों को पसंद आती हैं।

शाहरुख खान

वहीं चौथे नंबर पर हैं शाहरुख खान। 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहरुख अब तक बतौर लीड एक्टर सक्रिय हैं। उनके नाम फिलहाल 10 ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

और पढ़ें: Sunny Deol vs Ajay Devgan: 23 साल पुरानी वो कहानी जब सनी देओल ने अजय से रोल छीनने की कर ली थी प्लानिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here