Ravi-Sargun Love Story: टीवी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम कपल होते हैं जो न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के मजबूत सपोर्ट सिस्टम बनकर सामने आते हैं। रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी इसी मिसाल का नाम है। दोनों न केवल एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, बल्कि अपने व्यस्त जीवन के बावजूद, उन्होंने हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ दिया है। जहां रवि आशावादी नजरिए के साथ नई चुनौतियों को अपनाते हैं, वहीं सरगुन अपने शांत स्वभाव और समझदारी से रिश्ते को मजबूती देती हैं।
मुलाकात जो बन गई कहानी- Ravi-Sargun Love Story
इनकी लव स्टोरी की शुरुआत 2009 में टीवी शो 12/24 करोल बाग के सेट पर हुई। उस सीरियल में दोनों पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे। सरगुन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रवि को लेकर उनका पहला रिएक्शन बेहद दिलचस्प था। जब उन्हें रवि की लुक टेस्ट की तस्वीर दिखाई गई, तो उन्हें लगा था ये लड़का अजीब है। लेकिन जब उन्होंने पहली बार लाल जैकेट में रवि को देखा, तो उनकी राय तुरंत बदल गई। वहीं रवि को सरगुन पहली ही मुलाकात में पसंद आ गई थीं। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और बिना किसी औपचारिक प्रपोज़ल के दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।
नेशनल टीवी पर प्यार का इज़हार
2012 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 5 के मंच पर रवि ने नेशनल टेलीविजन पर सरगुन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया। उस पल ने उनके रिश्ते को एक नया नाम दिया। 12 साल पहले शादी के बंधन में बंधे ये कपल आज भी सोशल मीडिया पर बिलकुल नए कपल्स जैसी एनर्जी के साथ नजर आते हैं।
प्यार में प्रैक्टिकल गिफ्ट
रवि और सरगुन के रिश्ते में रोमांस का अंदाज भी थोड़ा हटकर है। जब दोनों रिलेशनशिप में आए, तब रवि ने सरगुन को पहला गिफ्ट एक वॉशिंग मशीन दी थी। रवि का मानना था कि फूल और चॉकलेट जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो सच में काम आए।
रिश्तों में आई दरार की अफवाहें
हर रिश्ते की तरह, इनके रिश्ते को भी समय-समय पर अफवाहों की चुनौती का सामना करना पड़ा। रवि का नाम उनकी को-स्टार निया शर्मा के साथ जोड़ा गया, जिसे उन्होंने सिर्फ अफवाह बताया और निया को अच्छी दोस्त करार दिया। वहीं, सरगुन का नाम पंजाबी गीतकार जानी से जोड़ा गया। जानी ने एक पॉडकास्ट में स्पष्ट किया कि सरगुन उनके लिए एक खास इंसान हैं, लेकिन रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है। उन्होंने कहा, “वो शादीशुदा हैं और मैं भी। हमारा रिश्ता रचनात्मक सहयोग पर आधारित है।”
प्रोफेशनल पार्टनरशिप का सफर
रवि और सरगुन ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी कंपनी Dreamiyata अब वेब स्पेस में भी काम कर रही है। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे कई लोगों ने उनके निर्माता बनने के फैसले पर सवाल उठाए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने खुद के पैसे से प्रोजेक्ट्स शुरू किए, बिना किसी बाहरी निवेशक के।
रवि ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय वेब सीरीज को इंटरनेशनल क्वालिटी तक पहुंचाना है। हालांकि इसके लिए उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने समझौता नहीं किया। वहीं सरगुन ने भी खुलासा किया कि ‘उड़ारियां’ जैसे शो के निर्माण में उन्होंने लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान उठाया, लेकिन कभी पीछे नहीं हटीं।
आज भी उतना ही मजबूत रिश्ता
अफवाहों और आर्थिक उतार-चढ़ाव के बावजूद रवि और सरगुन की शादीशुदा जिंदगी आज भी उतनी ही खुशहाल है। उन्होंने कभी भी बाहरी बातों को अपने रिश्ते पर हावी नहीं होने दिया। दोनों मिलकर “दिल को रफू कर ले”, “लवली लोला”, “तेरे हो जाएं हम” जैसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं, और यह सिलसिला जारी है।
सीखने लायक कहानी
रवि और सरगुन की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि सपोर्ट, भरोसे और साझेदारी की एक जीवंत मिसाल है। ये कपल दिखाता है कि कैसे प्यार सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि एक-दूसरे को आगे बढ़ाने का जरिया भी बन सकता है। उनके रिश्ते से हमें यही सीख मिलती है कि अगर दोनों साथी एक-दूसरे की कामयाबी में हिस्सेदार बनें, तो कोई भी मुश्किल उन्हें हरा नहीं सकती।