Rekha: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां हर दिन सैकड़ों चेहरे आते और गुम हो जाते हैं, वहां रेखा जैसी शख्सियत का टिके रहना, और सालों तक अपनी मौजूदगी को असरदार बनाए रखना, अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। कभी दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करने वाली, तो कभी 15 हजार लोगों की भीड़ के सामने इमोशनल सीन करते वक्त कांपने वाली ये अदाकारा अपने संघर्ष और जज्बे की मिसाल हैं। और जब उस सीन को निभाने में डर लग रहा था, तब साथ में मौजूद अमिताभ बच्चन ने उन्हें जो कहानी सुनाई, वो आज भी रेखा की यादों में जिंदा है। लेकिन ये सिर्फ एक किस्सा नहीं, बल्कि उस रिश्ते की झलक है जिसने पर्दे के बाहर भी लोगों को हैरान किया… और पर्दे पर जादू रच दिया।
14 साल की उम्र में संभालनी पड़ी जिम्मेदारियां- Rekha
आपको बता दें, रेखा का फिल्मी सफर बहुत कम उम्र में शुरू हो गया था। महज 14 साल की उम्र में उन्हें बड़ा बनना पड़ा और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। उस वक्त रेखा सिर्फ एक आम लड़की नहीं रहीं, बल्कि एक ऐसी प्रोफेशनल बन गईं जिसे लगातार काम करना था। एक समय ऐसा भी आया जब वह एक साथ 40 फिल्मों पर काम कर रही थीं। उनका शेड्यूल इतना टाइट होता था कि उन्हें दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करनी पड़ती थी। इस मेहनत ने ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे चमकदार अदाकाराओं में शामिल कर दिया।
अमिताभ बच्चन से खास रिश्ता और सीख
वहीं, रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया। ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने सर आंखों पर बिठाया। रेखा खुद कई बार मान चुकी हैं कि अमिताभ उनके लिए सिर्फ एक को-स्टार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा हैं। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था, “मैं आज एक एक्टर के तौर पर जो कुछ भी हूं, उसका 100 प्रतिशत श्रेय अमिताभ को जाता है। मैं बस उन्हें देखती थी और सब कुछ अपने अंदर समेट लेती थी।”
‘सिलसिला’ के सेट से एक दिलचस्प किस्सा
1994 में दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने फिल्म ‘सिलसिला’ की शूटिंग के दौरान का एक बेहद खास अनुभव साझा किया था। वो एक इमोशनल सीन था – “आई हेट यू” वाला। सुबह के करीब पांच बजे का समय था और सेट पर करीब 15 हजार लोग मौजूद थे। रेखा को भारी-भरकम डायलॉग बोलने थे और सीन में रोना भी था। वह थोड़ा वक्त चाहती थीं, लेकिन डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें समय नहीं दिया।
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने रेखा को हिम्मत दी। उन्होंने उन्हें एक कहानी सुनाई हॉलीवुड एक्टर जेम्स डीन की फिल्म ‘जायंट’ की। अमिताभ ने बताया कि डीन भी एक ऐसे ही सीन के दौरान नर्वस हो गए थे। लेकिन उन्होंने खुद को रिलैक्स करने के लिए भीड़ के सामने पेशाब कर दी और खुद से कहा, “इससे बुरा और क्या हो सकता है?” इसके बाद उन्होंने शानदार शॉट दिया।
रेखा बताती हैं कि इस कहानी ने उनका आत्मविश्वास लौटा दिया। जैसे ही “स्टार्ट, कैमरा, एक्शन” की आवाज आई, पूरा माहौल शांत हो गया और उन्होंने पूरा सीन बेहतरीन तरीके से कर लिया। सीन के अंत में जब उन्होंने अमिताभ को गले लगाया तो भीड़ ने एक साथ “ओह्ह्ह” कहा। वो पल रेखा के लिए कभी न भूलने वाला था।
अमिताभ की स्टाइल कॉपी करने की बात कबूली
उसी इंटरव्यू में रेखा ने ये भी माना कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के अंदाज़ से काफी कुछ सीखा है और कुछ हद तक उन्हें कॉपी भी किया है। फिल्म ‘मैडम एक्स’ में उन्होंने अमिताभ की कई अदाओं को अपनाया। उन्होंने कहा, “जब हमने साथ में काम करना शुरू किया, तब हम एक ऐसे दौर में थे जब छोटी-छोटी चीजें भी हमें गहराई से प्रभावित कर सकती थीं। हमने एक-दूसरे पर असर डाला, और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।”
आज भी कायम है रेखा का जादू
रेखा का फिल्मी करियर 50 साल से भी ज्यादा लंबा रहा है और आज भी उनका नाम लेते ही एक क्लासिक, ग्रेसफुल और दमदार कलाकार की छवि सामने आ जाती है। ‘धर्मात्मा’, ‘घर’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।