Kumar Sanu Controversy: 90 के दशक में अपनी सुरीली आवाज़ से लाखों दिलों को छूने वाले सिंगर कुमार सानू एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह उनके गाने नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है। उनकी पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने सालों बाद चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान है। रीटा का दावा है कि शादी के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया, यहां तक कि प्रेग्नेंसी के समय भी उन्हें बेसहारा छोड़ दिया गया। यही नहीं, उन्होंने कुमार सानू पर कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और फैमिली में चल रहे “गंदे रिश्तों” का भी खुलासा किया है।
फिल्मी विंडो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने जो कुछ बताया है, वो सिर्फ एक पर्सनल स्टोरी नहीं, बल्कि एक ऐसी हकीकत है, जो चमकते सितारों के पीछे छिपे अंधेरे को उजागर करती है। आइए, एक-एक कर जानें वो कौन से खुलासे हैं, जिन्होंने हिलाया है बॉलीवुड की नींव:
“बोलने का अब डर नहीं” – रीटा भट्टाचार्य
रीटा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अब अपने दर्द को छुपाने की कोई जरूरत नहीं लगती। उन्होंने कहा, “इन लोगों को अपने खून की भी इज्जत नहीं। अगर होती, तो एक पिता बुढ़ापे में शादी कर के सबके सामने यूं न घूमते।” रीटा ने आगे कहा कि उनका बेटा आज भी अपने पिता को बहुत प्यार करता है, लेकिन उस समय वह हमेशा सवाल करता था कि “डैड कहां हैं?”
इमोशनल होते हुए रीता ने कहा, “आज मेरा बच्चा बड़ा हो गया है। भगवान सबको अच्छा रखे, लेकिन मेरी और मेरे बच्चों की ज़िंदगी इस इंसान ने बर्बाद कर दी।”
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप- Kumar Sanu Controversy
इतना ही नहीं, रीटा ने सीधे तौर पर कुमार सानू पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो बातें अब सामने आ रही हैं, वे तो बस शुरुआत हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा, “जो गुल इन्होंने खिलाए हैं, दुनिया नहीं जानती। एक के बाद एक सब सामने आएगा।”
रीटा ने कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) का भी नाम लिया और तंज कसते हुए कहा, “आज सब सुन रहे हैं कि नाक के नीचे किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। हां, मेरे नाक के नीचे भी तो वही अफेयर चल रहा था ना, जो आज बाहर आया है।”
घर में बंदी जैसा व्यवहार
रीटा ने बताया कि कुमार सानू बहुत “इनसिक्योर” थे और उन्हें घर से बाहर निकलने तक की अनुमति नहीं थी।
“मैं कभी गेट के बाहर नहीं गई। पार्लर जाना, वैक्सीन कराना, थोड़ी सी मेकअप करना ये कुछ भी अलाउड नहीं था।”
उनका कहना है कि उन्होंने कभी रोजमर्रा की छोटी‑छोटी चीजें भी नहीं कीं क्योंकि सानू ने उनकी ज़िंदगी को बाँधकर रखा था।
प्रेगनेंसी के दौरान टॉर्चर
सानू पर एक और बेहद गंभीर आरोप है कि प्रेगनेंसी के वक्त रीटा को ठीक से खाना नहीं दिया गया, उल्टियाँ हुईं और जब स्थिति बिगड़ी तो डॉक्टर बुलाना पड़ा।
रीटा ने कहा, “इन लोगों ने मुझे खाना ही नहीं दिया जब मैं प्रेग्नेंट थी … मेरा बच्चे का दूध वाला बंद कर दिया।”
रीटा ने यह भी कहा कि गमलों की तरह घर के हिस्सों को लॉक कर दिया जाता था, जिससे उन्हें और बच्चे को भोजन व अन्य ज़रूरी चीज़ें नहीं मिल पाती थीं।
भतीजी और बच्चों को लेकर बोल‑बाज़ी
रीटा ने एक और परिवार‑संबंधी आरोप लगाया कि सानू के भाई की बेटी के पांच बच्चे हैं और पांचों के पिता अलग‑अलग हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह की बातें छुपायी जा रही थीं।
बहन के साथ संबंधों को लेकर विवाद
सबसे संवेदनशील आरोपों में से एक ये है कि सानू की एक बहन (जानकारी के अनुसार लगभग 45 वर्ष की) उनके (सानू) साथ “रंगरलिया” करती थीं, घर में मीटिंग होती थीं, और वे साझा जीवन बिताते थे। रीटा ने कहा कि, “मेरी ननद कुमार सानू के साथ सोती थी, जागती थी, रंगरलिया मनाती थी।”
अब तक चुप हैं कुमार सानू
रीटा के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग उनकी हिम्मत की तारीफ़ कर रहे हैं, तो कुछ यह कहने लगे हैं कि इतने सालों बाद सब सामने लाना क्या सही है? वहीं, अब तक कुमार सानू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, न ही कोई कानूनी क्रिया की जानकारी मिली है।
बता दें, कुमार सानू और रीटा की शादी 1986 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं जिको, जारी और जान कुमार सानू। हालांकि 1994 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद कुमार सानू का नाम लंबे समय तक एक्ट्रेस कुनिका सदानंद से जुड़ा रहा। फिर 2001 में उन्होंने सोनाली भट्टाचार्य से दूसरी शादी कर ली थी।
और पढ़ें: Khoon Pasina Film: कैसे अमिताभ बच्चन ने छीन लिया विनोद खन्ना का लीड रोल?