Flying Beast से तलाक की खबरों पर रितु राठी ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर दिया रियलिटी चेक

Flying Beast divorce
Source: Google

इन दिनों सोशल मीडिया पर यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट उर्फ ​​गौरव तनेजा और रितु राठी के तलाक की खबरें छाई हुई हैं। बची-खुची कसर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने पूरी कर दी जिसमें एक महिला प्रेमानंद महाराज के सामने अपने पति की ‘धोखाधड़ी’ पर सवाल उठाती नजर आ रही थी। दावा किया गया कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि रितु राठी ही हैं। इन अटकलों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा था। लेकिन अब खुद रितु राठी ने एक वीडियो अपलोड कर इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। रितु ने अपने वीडियो में पुष्टि की है, ‘हां, मैं उस वीडियो में हूं।’ चलिए जानते हैं कि रितु ने तलाक की खबरों को लेकर क्या सफाई दी है।

और पढ़ें: पद्म भूषण के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, कुछ इस तरह रही डिस्को डांसर की जिंदगी

पति को विलेन बनाए जानें पर बोली रितु

गौरव तनेजा और रितु की शादी को 8 साल हो चुके हैं और इस कपल के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर भी इस कपल के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने ‘तलाक’ पर चुप्पी तोड़ी है। रितु एक प्रोफेशनल पायलट और कंटेंट क्रिएटर हैं। अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने साफ किया है कि जो कुछ भी हो रहा है वो उनके और उनके पति के बीच का है, इसलिए कोई उनके पति को विलेन न बनाए। रितु ने ये भी कहा कि वो ‘बेचारी’ नहीं हैं। बता दें कि रितु से पहले गौरव ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था कि ‘मर्दों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritu Rathee Taneja (@riturathee)

‘तलाक का रियलिटी चेक’

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘तलाक का रियलिटी चेक।’ इस पोस्ट में रितु ने अपने पति गौरव को भी टैग किया है। वीडियो में उन्होंने कहा, पति-पत्नी के बीच छोटी-सी बहस हुई। उसे लगा कि वो सही है, मुझे लगा कि मैं सही हूं। वो अडिग है और मैं भी। लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि आप मुझे बताएंगे कि वो किस तरह का आदमी था? मैं उस आदमी को बहुत अच्छे से जानती हूं। मुझे ये सुनने की जरूरत नहीं है कि वो सच्चा है या वफादार। मैंने उसे हर परिस्थिति में देखा है।

प्रेमानंद महाराज के दरबार का वीडियो वायरल

गौरव तनेजा की पत्नी रितु राठी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अकेले ही प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंची हैं और खूब रो रही हैं। उन्होंने महाराज जी से कहा कि मैं अपने पति से बहुत प्यार करती थी, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया। जिसके बाद मैं उनसे अलग रहती हूं और अपनी नौकरी के जरिए अपनी दोनों बेटियों का पालन-पोषण कर रही हूं। इस वीडियो के बाद कपल के अलग होने की खबर सामने आई।

फ्लाइंग बीस्ट ने भी की पोस्ट

इन अफवाहों के बाद ही में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा ने एक पोस्ट शेयर कर कहा कि पुरुषों को बहुत जल्दी विलेन बना दिया जाता है। वे रोते नहीं हैं और अपनी बात नहीं कहते हैं। सोशल मीडिया पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने के लिए नहीं है।’ इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि अफवाहों को लेकर उन्हें कितना ट्रोल किया जा रहा है और वे इस बात से कितने परेशान हैं।

और पढ़ें: पहली फिल्म से लगा Flop का ठप्पा, फिर ऐसी चमकी किस्मत कि बन गई 90s की सबसे महंगी हीरोइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here