Saif Ali Khan Films: फ्लॉप होकर भी छा गए सैफ! इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बटोरी मोटी रकम

0
17
Saif Ali Khan Films
Source: Google

Saif Ali Khan Films: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान एक बार फिर बड़े पर्दे की चमक में लौटने को तैयार हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग में जुटे हैं, जिसमें उनके साथ होंगे अक्षय कुमार और डायरेक्शन संभाल रहे हैं दिग्गज प्रियदर्शन। सैफ हमेशा से उन चुनिंदा अभिनेताओं में रहे हैं जो हर रोल में कुछ नया लाने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो रोमांटिक हीरो हो, स्टाइलिश विलेन या इंटेंस कैरेक्टर।

और पढ़ें: Big Boss 19: पहले दिन से शुरू हुआ ड्रामा – अमाल मलिक का इमोशनल कन्फेशन और पहला एलिमिनेशन ट्विस्ट

90 के दशक से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सैफ ने अपने करियर में कई हिट, फ्लॉप और एक्सपेरिमेंटल फिल्में की हैं। लेकिन जब बात कमाई की आती है, तो कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिकॉर्ड बनाए। आइए नज़र डालते हैं सैफ अली खान की उन टॉप फिल्मों पर, जिन्होंने कमाई के मामले में मचाया धमाल।

आदिपुरुष (2023) – सबसे ज़्यादा कमाई, सबसे ज़्यादा विवाद Saif Ali Khan Films

सैफ अली खान की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म “आदिपुरुष” रही है। हालांकि ये फिल्म कंटेंट और डायलॉग्स को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई थी और महा डिजास्टर साबित हुई, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसने 392.70 करोड़ की कमाई की।
बजट भी उतना ही भयानक था, करीब 700 करोड़! फिल्म में सैफ ने रावण यानी लंकेश का किरदार निभाया था, जबकि लीड रोल में थे प्रभास और कृति सेनन।

तान्हाजी (2020) – ब्लॉकबस्टर निगेटिव रोल

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में सैफ ने विलेन उदयभान राठौड़ का रोल निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। अजय देवगन और काजोल स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 367.65 करोड़ की शानदार कमाई की थी। 125 करोड़ के बजट में बनी इस पीरियड वॉर ड्रामा को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने सराहा था।

रेस 2 (2013) – स्टाइल और सस्पेंस का तड़का

अब्बास-मस्तान की सुपरहिट सीरीज की दूसरी फिल्म “रेस 2” ने भी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया।
94 करोड़ के बजट में बनी इस एक्शन थ्रिलर ने 173.36 करोड़ की कमाई की थी। सैफ के साथ इस फिल्म में नजर आए थे जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज और अनिल कपूर।

विक्रम वेधा (2022) – फ्लॉप नहीं, लेकिन फैंस निराश

ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान की जोड़ी देखने लायक थी, लेकिन फिल्म “विक्रम वेधा” को वैसी सफलता नहीं मिल सकी जैसी उम्मीद की जा रही थी। 100 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 135.03 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे, मगर दर्शकों से उतना प्यार नहीं मिला।

कॉकटेल (2012) – रोमांस में कमाल

होमी अदजानिया की रोमांटिक फिल्म “कॉकटेल” में सैफ, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की तिकड़ी खूब जमी। 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 125.7 करोड़ का बिजनेस किया था और इसे हिट करार दिया गया था।

लव आजकल (2009) – दिल छू लेने वाली लव स्टोरी

इम्तियाज अली की ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। सैफ और दीपिका की जोड़ी को सराहा गया, और फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई कर हिट का दर्जा पाया। बजट था केवल 35 करोड़, यानी मुनाफा भी तगड़ा था।

हमशक्ल्स (2014) – डिजास्टर लेकिन कलेक्शन स्ट्रॉन्ग

ये फिल्म जितनी ज्यादा क्रिटिसाइज हुई, उतना ही ज्यादा लोगों ने इसे ट्रोल किया था। साजिद खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 105.28 करोड़ कमाए, जबकि इसका बजट था 64 करोड़। इस फिल्म में सैफ के साथ नजर आए थे रितेश देशमुख और राम कपूर, तीनों के ट्रिपल रोल ने खूब चर्चा बटोरी।

रेस (2008) – जहां से सब शुरू हुआ

सैफ की पहली बड़ी कमर्शियल हिट कहें तो “रेस” का नाम सबसे पहले आता है। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर ने 103.45 करोड़ की कमाई की थी और सैफ को एक्शन स्टार के तौर पर स्थापित कर दिया था।

और पढ़ें: Bajrangi Bhaijaan 2 update: बॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर को पहले अल्लू अर्जुन और ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था, जानें सलमान तक कैसे पहुंची ‘बजरंगी भाईजान’?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here