Saiyaara Actress Aneet Padda: मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ में अनीत पड्डा को क्यों कास्ट किया? जानें डायरेक्टर ने क्या बताई वजह!

Saiyaara Actress Aneet Padda
Source: Google

Saiyaara Actress Aneet Padda: फिल्म इंडस्ट्री में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों को न सिर्फ अपनी कहानी से, बल्कि अपनी कास्टिंग से भी अपना दीवाना बना लेती हैं। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म न केवल अच्छी कमाई कर रही है, बल्कि लोगों को भी खूब पसंद आ रही है। अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म में अनीत पड्डा को क्यों कास्ट किया। आइए, जानते हैं मोहित सूरी के इस फैसले के पीछे की कहानी।

और पढ़ें: Film Aankhen Facts: जिसने चंकी के कान में किया पेशाब, वही बना गोविंदा से भी बड़ा स्टार!

क्या बोले मोहित सूरी? (Saiyaara Actress Aneet Padda)

मोहित सूरी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “मुझे फिल्म के लिए ऐसे अभिनेता की तलाश थी, जो बिल्कुल रियल लगे, और उसकी उम्र भी सही हो।” मोहित ने आगे बताया कि फिल्म के लिए अनीत को कास्ट करने में उन्हें लगभग चार से पांच महीने का वक्त लगा। “मैं चाहता था कि कास्ट की गई एक्ट्रेस 20 से 22 साल की हो और उसने अपने चेहरे और शरीर पर कोई भी कॉस्मेटिक बदलाव न करवाया हो।” मोहित की इस कास्टिंग से यह साफ है कि उन्होंने अनीत पड्डा को चुनने में जो समझदारी दिखाई, वह फिल्म के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

कमाल की एक्ट्रेस हैं अनीत

मोहित सूरी ने अनीत पड्डा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद नहीं करता था कि मुझे इतनी बड़ी जरूरत पड़ेगी, लेकिन अनीत सच में एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।” अनीत फिल्म में अमृतसर की एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो मिडिल क्लास परिवार से है। मोहित ने कहा, “वह इस रोल में बिल्कुल फिट बैठती हैं, और उनकी एक्टिंग को सभी ने पसंद किया।”

अनीत पड्डा की एक्टिंग की तारीफ

मोहित सूरी ने अनीत की एक्टिंग की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने कई और लोगों को भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया था, लेकिन अनीत में उन्हें कुछ अलग नजर आया। अनीत ने फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है, जो गाना भी लिख सकती है। अनीत की और अहान पांडे की जोड़ी को फिल्म में दर्शकों से खासा प्यार मिला है।

फिल्म की सफलता पर चिंता और भरोसा

मोहित सूरी ने अपनी फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता को लेकर भी अपनी चिंताओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया, “मैंने इस फिल्म में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन मुझे डर था क्योंकि उस समय सिर्फ एक्शन फिल्में और स्टारकास्ट वाली फिल्में चल रही थीं।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने आदित्य चोपड़ा से यह फिल्म बनाई थी, तो उन्होंने कहा था कि शायद यह फिल्म नहीं चलेगी क्योंकि स्क्रिप्ट 25 साल के लोगों के लिए है।” मोहित ने आदित्य चोपड़ा से कहा था, “मुझे जोखिम लेने दीजिए, आप बस मुझसे वादा करें कि आप अपनी बेस्ट फिल्म बनाएंगे।”

फिल्म का शानदार कलेक्शन

फिल्म की रिलीज के बाद, ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 21 करोड़ रुपये की कमाई की, और अगले दिन यानि शनिवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई की। तीन दिन में ही फिल्म ने 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। रविवार को फिल्म ने अभूतपूर्व 37 करोड़ रुपये की कमाई की, और कुल मिलाकर फिल्म ने 83 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह से यह फिल्म 2025 की नौवीं सबसे बड़ी हिंदी हिट बन गई।

फिल्म की ब्लॉकबस्टर कमाई

‘सैयारा’ ने ब्लॉकबस्टर कमाई की, जो फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है। फिल्म में नए चेहरे अहान पांडे और अनीत पड्डा थे, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की रोमांटिक और इमोशनल कहानी ने लोगों को आकर्षित किया, और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ दिखाई दिया।

और पढ़ें: Actor Bala Controversy: बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ का सनसनीखेज वीडियो: धोखा और प्रताड़ना का आरोप, कहा ‘अगर कुछ हुआ तो बाला होंगे जिम्मेदार’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here