बिग बॉस 18: वीकेंड का वार में दिखा सलमान खान का गुस्सा, अविनाश और ईशा को लगाई फटकार

Bigg Boss 18 updates, Salman khan
Source: Google

Bigg Boss 18 updates: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए हमेशा खास होता है और इस हफ्ते का एपिसोड भी कुछ अलग नहीं रहा। सलमान खान ने अपने मजाकिया लेकिन सख्त अंदाज में सभी कंटेस्टेंट्स को डांटा। इस बार उनके निशाने पर खास तौर पर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह रहे, जिनके व्यवहार और आपसी बातचीत पर सलमान ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: टाइम गॉड बनाकर पछताए विवियन और अविनाश, ईशा के हुक्म के आगे झुके घरवाले

अविनाश को लगी कड़ी फटकार- Bigg Boss 18 updates

इस हफ्ते एक टास्क के दौरान सलमान ने दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा को पूल के पास खड़ा किया और घरवालों से फैसला लेने को कहा कि इनमें से बेहतर कौन है। इसी टास्क के दौरान चाहत पांडे ने अविनाश को लेकर कुछ टिप्पणियां कीं, जिससे वो गुस्से में आ गए। अविनाश ने चाहत को “गंवार” कह दिया, जो सलमान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

सलमान ने अविनाश (Salman Khan Bashed Avinash Mishra) की इस भाषा पर सख्ती दिखाते हुए कहा, “गंवार क्या होता है? ये कैसी भाषा है?” जब अविनाश ने अपनी सफाई में कहा कि पढ़े-लिखे लोग ऐसी हरकत नहीं करते, तो सलमान ने तंज कसते हुए पूछा, “तो आप पढ़े-लिखे हो?”

टास्क का अविनाश पर कमेंट

दरअसल, एक टास्क के दौरान चाहत ने अविनाश पर कमेंट किया था कि अगर विवियन अविनाश से बर्तन धोने को कहेंगे तो वह बर्तन चाटकर साफ कर देंगे। जिसके बाद अविनाश को चाहत की ये बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने  चाहत को गंवार कह दिया था।

ईशा सिंह पर भी दिखा गुस्सा

शो का रविवार का एपिसोड भी काफी दिलचस्प होने वाला है। होस्ट सलमान ने ईशा सिंह (Salman Khan Bashed Eisha Singh) को भी जमकर डांटा। उन्होंने पूछा कि वह राशन के लिए अविनाश मिश्रा के पीछे क्यों पड़ी हैं? सलमान ने ईशा से पूछा कि वह अविनाश से क्या चाहती हैं।

करणवीर और रजत का रोस्टिंग टास्क

घर में वीकेंड का वार का मजा तब और बढ़ गया जब मेहमानों ने कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को रोस्ट करने का टास्क दिया। इस टास्क में रजत दलाल और करणवीर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करणवीर ने रजत की दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा, “ये हर किसी के जाने पर रोते हैं, लेकिन इनके दोस्त इनकी दोस्ती पर कहते हैं, आ थू।” जवाब में रजत ने भी करणवीर को रोस्ट करते हुए उनकी कई मीन बातें कहीं।

क्या तजिंदर बग्गा घर से बेघर होंगे या कोई इविक्शन नहीं होगा!

इस हफ़्ते घर से एक सदस्य बेघर होगा। इस हफ़्ते मिड-वीक इविक्शन हुआ था जिसमें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री को घरवालों से कम जुड़ाव की वजह से बाहर किया गया था। अब वीकेंड पर एक और सदस्य बेघर होगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तजिंदर बग्गा घर से बेघर होंगे। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस हफ़्ते दूसरा इविक्शन नहीं होगा।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: चुम दरांग और श्रुतिका राज के बीच झगड़े ने मचाई हलचल, सिर पटक-पटक कर रोईं ये कंटेस्टेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here