Samantha Ruth Prabhu: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे दमदार और चर्चित एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में अगर किसी का नाम सबसे ऊपर आता है, तो वो हैं समांथा रुथ प्रभु। आज उन्हें लोग ग्लैमर, सक्सेस और लग्ज़री लाइफस्टाइल से पहचानते हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता बहुत आसान नहीं था। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके परिवार के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वे समांथा की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। आज वही लड़की 100 करोड़ की नेट वर्थ, आलीशान घरों और बड़ी फिल्मों की मालकिन बन चुकी है। आईए आपको समांथा के सक्सेस की अनसुनी कहानी बताते हैं।
और पढ़ें: जब माइकल जैक्सन ने 3 हजार डांसर्स में से Yamuna Sangarasivam को चुना, जानिए कहां हैं अब
गरीबी से शुरू हुआ सफर: Samantha Ruth Prabhu
समांथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को केरल के अलाप्पुझा में हुआ था। उनके पिता जोसफ प्रभु और मां निनेट प्रभु अलग-अलग सांस्कृतिक बैकग्राउंड से थे। दरअसल उनके पिता तेलुगु और मां मलयाली थी। समांथा का बचपन चेन्नई में बीता और उन्होंने होली एंजल्स एंग्लो इंडियन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। लेकिन 12वीं के बाद घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि आगे की पढ़ाई का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था।
ऐसे में समांथा ने खुद अपने पैरों पर खड़े होने का फैसला लिया और मॉडलिंग करना शुरू कर दी। मॉडलिंग से मिलने वाली इनकम से उन्होंने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।
मॉडलिंग से फिल्मों तक का सफर
मॉडलिंग करते हुए एक दिन समांथा पर फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर पड़ी। उन्होंने समांथा को पहली फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के लिए साइन किया, जिसे गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई और सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में समांथा के अपोज़िट थे नागा चैतन्य, और दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया।
इस फिल्म के बाद समांथा को फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला और यहीं से उनका करियर चल पड़ा।
बीमारी से करियर पर ब्रेक
करियर की रफ्तार के बीच 2012 में समांथा को एक बड़ा झटका लगा। उन्हें इम्यूनिटी डिसऑर्डर हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें मणिरत्नम की ‘कडल’ और शंकर की ‘आई’ जैसी दो बड़ी फिल्मों को छोड़ना पड़ा। इलाज के लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। बाद में वे ‘ईगा’ जैसी फिल्मों से दोबारा लौटीं और खुद को साबित कर दिखाया।
शादी, तलाक और पर्सनल लाइफ का उतार-चढ़ाव
इसी बीच उनकी ज़िंदगी में प्यार की एंट्री हुई। खबरों की मानें तो, फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर ही समांथा और नागा चैतन्य के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2017 में शादी कर ली। ये शादी साउथ की सबसे बड़ी शादियों मे से एक थी। खबरों की मानें तो, ये शादी हैदराबाद में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च हुए।
लेकिन चार साल बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तलाक की जानकारी दी। मीडिया में ये भी खबर आई कि नागा चैतन्य ने समांथा को 200 करोड़ की एलिमनी ऑफर की थी, लेकिन समांथा ने इसे ठुकरा दिया। बाद में उन्होंने इस खबर को पूरी तरह गलत बताया।
‘फैमिली मैन 2’ और ‘पुष्पा’ से पॉपुलैरिटी का नया दौर
इसी बीच, समांथा को वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ से अपार पॉपुलैरिटी मिली। इस शो में उन्होंने तमिल विद्रोही ‘राजी’ का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्होंने डेढ़ महीने की कॉम्बैट ट्रेनिंग ली और खुद अपने सारे एक्शन सीन किए। इस शो ने उन्हें ऑल इंडिया स्टार बना दिया।
इसके बाद फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ से उनकी पॉपुलैरिटी एकदम अलग लेवल पर पहुंच गई। इस गाने के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये फीस मिली थी। दिलचस्प बात ये है कि पहले उन्हें इस फिल्म में श्रीवल्ली का लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया और सिर्फ गाने के लिए हां कहा।
बीमारी के बाद ब्रेक और अफवाहें
फिर व्यक्त आया साल 2022 का, ये वही साल था जब समांथा ने खुद खुलासा किया कि उन्हें Myositis है, जिसकी वजह से उन्हें एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा। इलाज के लिए वो अमेरिका गईं और इस दौरान ये अफवाह भी फैली कि उन्होंने किसी साउथ सुपरस्टार से 25 करोड़ की मदद ली है। समांथा ने इस खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी कमाई से ही इलाज करवाया है और किसी से मदद नहीं ली।
लग्ज़री लाइफ और करोड़ों की संपत्ति
वर्तमान की बात करें तो, आज समांथा की नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपये है। उनके पास हैदराबाद के ‘जयभेरी ऑरेंज काउंटी’ में 7.8 करोड़ का 3BHK फ्लैट है, जिसमें 6 पार्किंग स्लॉट हैं और सी-फेसिंग लोकेशन है। मुंबई में भी उनका एक 15 करोड़ का अपार्टमेंट है। साथ ही उनके पास जुबली हिल्स में एक प्रॉपर्टी है, जो तलाक के बाद उन्हें मिली थी। खरबरों की मानें तो, वो एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ तक चार्ज करती हैं और कई ब्रांड्स की एंबेसडर भी हैं।
और पढ़ें: Manoj Bajpayee-Anurag Kashyap: दुश्मन बना लिए, हाथ तोड़ लिया… अनुराग के गुस्से पर बोले मनोज बाजपेयी