Satish Shah passes away: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इंद्रवदन नहीं रहे, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Satish Shah passes away
Source: Google

Satish Shah passes away: टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं  रहे। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे उनका मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। 74 वर्षीय सतीश पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हुआ था और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे थे। लेकिन अचानक शनिवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके मैनेजर ने बताया कि फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

और पढ़ें: Dev Anand black suit ban: जब देव आनंद के ब्लैक कोट पर लगा बैन, लड़कियों की दीवानगी से हिल गया था कोर्ट

कॉमेडी के उस्ताद, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से घर-घर में बने पॉपुलर- Satish Shah passes away

सतीश शाह का नाम भारतीय कॉमेडी के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उनके निभाए किरदार इंद्रवदन साराभाई ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। उनकी नैचुरल कॉमिक टाइमिंग, शरारती अंदाज और सीधी-सादी बातों में छिपी गहराई ने दर्शकों को खूब हंसाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MissMalini (@missmalini)

उन्होंने सिर्फ टीवी पर नहीं, बल्कि फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई। ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘फना’ (2006) और ‘ओम शांति ओम’ (2007) जैसी सुपरहिट फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों की यादों में ताजा हैं। 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर जज काम किया था।

खाना खाने के बाद अचानक गिरे, 40 साल पुराने दोस्त जॉनी लीवर ने सुनाया दर्द

कॉमेडियन जॉनी लीवर, जो सतीश शाह के बहुत करीबी दोस्त थे, ने बताया कि दोनों की दोस्ती को 40 साल से ज्यादा हो गए थे। जॉनी ने कहा, “सतीश भाई किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। ट्रांसप्लांट के बाद वे पूरी तरह ठीक हो गए थे। आज उन्होंने खाना खाया और अचानक गिर पड़े… और सब खत्म हो गया। विश्वास नहीं होता कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं।”

साथियों का टूट गया दिल – “ऐसा लग रहा जैसे पिता को खो दिया हो”

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में उनके को-स्टार राजेश कुमार ने बेहद भावुक होकर कहा, “मेरे लिए ये किसी व्यक्तिगत नुकसान से कम नहीं। ऐसा लग रहा जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया हो। सतीश जी जिंदगी से भरे हुए इंसान थे। उन्होंने हर मुश्किल को मुस्कुराकर झेला और अपनी छाप छोड़ गए।”

वहीं, फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह तक उनकी सतीश शाह से बात हो रही थी। “उन्होंने सुबह मुझे अपनी एक सेल्फी भेजी और बोले – ‘देखो, मैंने 20 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना हैंडसम लग रहा हूं।’ उन्होंने कहा था कि नवंबर से हम नया काम शुरू करेंगे। कौन जानता था, वो आखिरी बातचीत होगी,” विवेक ने बताया।

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश शाह के निधन पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

“सतीश शाह जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। वे भारतीय मनोरंजन जगत के सच्चे दिग्गज थे। उनकी सहज हास्य प्रतिभा और यादगार अभिनय ने अनगिनत लोगों के जीवन में मुस्कान बिखेरी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

FTII से पढ़ाई की, 55 किरदारों से किया टीवी डेब्यू

बता दें, सतीश शाह का जन्म मुंबई के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद FTII पुणे (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से अभिनय की शिक्षा ली। साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।

उनका फिल्मी करियर 1970 की फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से शुरू हुआ था। वहीं टीवी पर उन्होंने 1984 में ‘ये जो है जिंदगी’ से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए। इसके बाद वे ‘फिल्मी चक्कर’, ‘घर जमाई’, ‘टॉप 10’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो में भी नजर आए।

और पढ़ें: दिवाली के दिन असरानी का निधन, बिना किसी को बताए हुआ अंतिम संस्कार; अब Annu Kapoor ने भी जताई वैसी ही इच्छा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here